स्कूलों और कॉलेजों के पाठ्यक्रम में श्रीमदभगवद गीता को किया जाएगा शामिल, राज्य सरकार ने की घोषणा
बेंगलुरु: राज्य सरकार ने सभी स्कूलों और कॉलेजों के पाठ्यक्रम में श्रीमदभगवद गीता को शामिल करने की योजना बनाई है. इसे नैतिक विज्ञान विषय के तहत पढ़ाया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कर्नाटक सरकार जल्द ही इसके लिए एक समिति का गठन कर सकती है.
कर्नाटक के शिक्षा मंत्री बी सी नागेश ने सोमवार को एलान किया कि राज्य के छात्रों को अब भगवत गीता पढ़ना जरूरी होगा. शिक्षा मंत्री ने सोमवार को कहा कि बीजेपी सरकार राज्यभर के स्कूलों और कॉलेजों में वर्तमान शैक्षणिक सत्र से भगवद गीता पढ़ाने पर विचार कर रही है.
शिक्षा मंत्री ने विधानसभा के पटल पर बीजेपी एमएलसी एमके प्रणेश की मांग का जवाब देते हुए यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि कहा कि हम इस शैक्षणिक वर्ष से भगवद गीता पढ़ाना शुरू करने की योजना बना रहे हैं.