लकड़ियों के लिए लकड़ी से कत्ल: सनकी ने सिर पर किया था घातक हमला

भिलाई। दुर्ग पुलिस ने रिटायर्ड बीएसपी कर्मी की हत्या के मामले का खुलासा किया है. पुलिस को आरोपी 16 दिनों तक चकमा देता रहा. आरोपी की पूछताछ के लिए पुलिस को काफी पापड़ बेलने पड़े, जिसके बाद हत्या का राज खुला. पुलिस ने शातिर को गिरफ्तार कर लिया है.

इस कत्लकांड को सुलझाने के लिए पुलिस को जमकर माथापच्ची करना पड़ा. लकड़ी कलेक्शन करने वालों से लेकर कचरा डंपकर्ता, चरवाहा, लकड़हारा समेत आसपास के 200 से ज्यादा लोगों से कड़ी पूछताछ की गई.

इस मामले में पुलिस ने आरोपी संतोष निर्मलकर को गिरफ्तार किया है. जवाहर उद्यान के बगल में लकड़ी बिनने की बात को लेकर रिटायर्ड बीएसपी कर्मी शंकर सिंह और आरोपी संतोष निर्मलकर के बीच विवाद हुआ था. दोनों के बीच मारपीट हुई और संतोष ने शंकर को मौत के घाट उतार दिया

इससे आरोपी घबराकर घटनास्थल से भागकर सेक्टर-4 पेट्रोल पंप बोरिया गेट रोड में पास स्थित पान ठेला में हाथ मुंह धोकर अपनी साइकिल से फरार हो गया. पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त लकड़ी, साइकिल और घटना के समय पहने कपड़ा को आरोपी संतोष निर्मलकर के पेश करने पर समक्ष गवाह के जब्त कर लिया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button