क्रिकेट जगत में मची अफरातफरी: टी-20 के बाद इस धाकड़ बल्लेबाज ने सन्यास लेने का किया फैसला
एशिया कप 2022 टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली के लिए काफी सफल रहा। इस टूर्नामेंट से पहले वह काफी खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन एशिया कप 2022 में विराट कोहली का बल्ला खूब चला। इन सब के बीच एक ऐसा बयान सामने आया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। ये बयान विराट कोहली के संन्यास लेने पर है।
विराट के संन्यास लेने पर चौंकाने वाला बयान
विराट कोहली ने हाल ही में अपने फॉर्म में वापसी की है। उन्होंने एशिया कप 2022 के आखिरी मैच में अपना पहला टी20 शतक भी जड़ा। इन सब के बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का चौंकाने वाला बयान सामने आया है। शोएब अख्तर का मानना है कि विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर देंगे।
भविष्य को देखते हुए लेंगे रिटायरमेंट
पाक के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक लाइव सेशन के दौरान विराट कोहली के रिटायरमेंट पर कहा, ‘टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद विराट कोहली शायद टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे. वह ऐसा इसलिए कर सकते हैं ताकि क्रिकेट के अन्य फॉर्मेट में वह खुद को ज्यादा समय तक बनाए रख सकें। अगर मैं उनकी जगह होता तो भविष्य को देखते हुए यही फैसला लेता.’ शोएब अख्तर का मानना है कि एक फॉर्मेट को छोड़ने से विराट लंबे समय तक क्रिकेट खेल सकते हैं।
शाहिद अफरीदी ने भी कही थी ये बात
हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी संन्यास लेने की सलाह दी थी। शाहिद अफरीदी ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल से बातचीत के दौरान कहा था, ‘विराट कोहली ने अपने करियर की शानदार शुरुआत की थी। उन्होंने अपना नाम बनाने में बहुत ही ज्यादा मेहनत की है। वह एक चैंपियन खिलाड़ी हैं। लेकिन एक समय आता है जब आप संन्यास की तरफ बढ़ रहे होते हैं और ऐसे में आपको संन्यास का ऐलान तब करना चाहिए जब आप अपने करियर के टॉप पर हों.’
टी20 क्रिकेट में शानदार आंकड़े
विराट कोहली ने अभी तक 104 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलें खेले हैं, जिसमें उन्होंने 51.94 की औसत से 3584 रन जड़े हैं। कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में 32 अर्धशतक और एक शतक जड़ा है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 138.37 का रहा है। वहीं एशिया कप 2022 में विराट कोहली ने 5 मैच खेलकर 92 की औसत से 276 रन बनाए। जिसमें कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रनों की पारी खेली थी।