कोरबा/पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा नशे के विरुद्ध जिले चलाए जा रहे " निजात " अभियान के प्रचार-प्रसार हेतु सभी थाना चौकी प्रभारियों को जिम्मेदारी दी गई है ,परिपालन में चौकी प्रभारी जटगा सहायक उपनिरीक्षक भीमसेन यादव द्वारा हाई स्कूल जटगा स्कूली बच्चों को नसा के खिलाफ जागरूक कर महिलाओं बच्चों सम्बन्धी ठगी बाल अपराध सायबर ठगी से जागरूक कर यातायात नियमों के संबंध में छात्र-छात्राओं को जानकारी प्रदान की गई इस दौरान निजात अभियान से संबंधित बैनर पोस्टर लगाकर नशे से होने वाले नुकसान के बारे में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया । साथ ही आए हुए स्थानीय लोगों को भी कोरबा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे *"निजात"* अभियान के प्रति अपना समर्थन जताने उपस्थित दर्शकों को निजात अभियान के बारे में बता कर उन्हें नशे से दूर रहने के बारे में अपील की गई।
चौकी प्रभारी जडगा सहायक उपनिरीक्षक भीमसेन पटेल नशे से दूर रहने प्रेरित जागरूक करते हुए बताया कोरबा पुलिस द्वारा लगातार नशा से दूर रहने अभियान चलाया जा रहा है, जो भविष्य में भी जारी रहेगा विद्यार्थी जागरूक हो अपने उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर हो।
इस अवसर पर चौकी प्रभारी जटगा भीमसेन पटेल हमराह स्टाफ सहित शिक्षक शिक्षिकाएं विद्यार्थी स्थानीय प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।