कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से भारत जोड़ो पदयात्रा शुरू,,छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी दिया उनका साथ
रायपुरः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कन्याकुमारी से भारत जोड़ो पदयात्रा शुरू की है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी उनके साथ कदम से कदम मिलकर चल रहे हैं।
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया “तू न थकेगा कभी, तू न रुकेगा कभी, तू न मुड़ेगा कभी, कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ, अग्निपथ, अग्निपथ, अग्निपथ।”
यात्रा शुरु करने के अवसर पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा को लगता है कि ईडी, सीबीआई, आयकर विभाग से वे विपक्ष को डरा सकते हैं। चाहे कितने भी घंटों तक पूछताछ की जाए, विपक्ष का एक भी नेता भाजपा से डरने वाला नहीं है। भाजपा को लगता है कि वे इस देश को धार्मिक आधार पर, भाषा के आधार पर बांट सकते हैं।
तमिलनाडु के कन्याकुमारी से 7 सितंबर को शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा 150 दिनों में 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 3,570 किमी की यात्रा कर जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगी।