खाटू श्यामजी मंदिर में भगदड़ मामले में SDM और DSP सस्पेंड

जयपुर. राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर भगदड़ मामले में गहलोत सरकार का एक्शन जारी है। सरकार ने देर रात दांतारामगढ़ एसडीएम राजेश मीना और रींगस के डीएसपी सुरेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है। इससे पहले सरकार ने खाटू श्याम थाना प्रभारी रिया चौधरी को सस्पेंड कर दिया था। जिसके विरोध में सीकर में जाट समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद राज्य राज्य सरकार ने दोनों अधिकारियों को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए। भगदड़ मामले को लेकर सीएम अशोक गहलोत आज दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री निवास पर अहम बैठक लेंगे। सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में पर्यटन विभाग, मेला प्राधिकरण और देवस्थान विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक में विभिन्न धार्मिक मेलों में भीड़भाड़ प्रबंधन और आवश्यक सुधारों पर चर्चा होगी।

रींगस डीएसपी निलंबित 

मंगलवार देर रात पुलिस मुख्यालय ने रींगस पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया. डीजीपी एमएल लाठर ने इसके आदेश जारी किए। वहीं इसके साथ ही दांतारामगढ़ एसडीएम राजेश मीणा को भी निलंबित कर दिया गया। कार्मिक विभाग ने इसके आदेश जारी किये हैं। भगदड़ की घटना के बाद से ही पुलिस-प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठ रहे थे। इस मामले में अब तक तीन अधिकारी सस्पेंड किये जा चुके हैं। वहीं मंदिर कमेटी के पांच पदाधिकारियों के खिलाफ स्थानीय कांग्रेसी नेता ने गैर इरातन हत्या का मामला भी दर्ज करवाया है।

आक्रोशित हुआ जाट समाज

दूसरी तरफ खाटूश्यामजी दुखान्तिका मामले में खाटूश्यामजी एसएचओ रिया चौधरी को निलंबित किये जाने से जाट समाज आक्रोशित हो गया। उसने मंगलवार को दोपहर में सीकर मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट पर इसको लेकर प्रदर्शन किया। जाट समाज ने रिया चौधरी को सस्पेंड करने का विरोध करते हुये उच्चाधिकारियों पर कार्रवाई की मांग थी। इसके साथ ही मंदिर कमेटी को भंग कर मंदिर पर सरकारी नियंत्रण की भी मांग की थी। उल्लेखनीय है कि खाटू श्यामजी मंदिर में हुई भगदड़ में तीन महिलाओं की मौत हो गई थी जबकि कई लोग घायल हो गए। गहलोत सरकार ने मामले की जांच संभागीय आयुक्त को सौंपी है। सीएम गहलोत ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 20-20 हजार रुपये देने की घोषणा की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button