जिले में हुआ विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन

मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर हुआ अमल, विशेष पिछड़ी जनजातियों को प्रदाय किया गया नियुक्ति पत्र

सूरजपुर.

श्री खेलसाय सिंह ने दी जिले वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएंविश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, मंत्रीगण, संसदीय सचिव, प्रतिनिधियों ने वर्चुअल के माध्यम से प्रदेश वासियों को आदिवासी दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं प्रेम नगर विधायक श्री खेलसाय सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नरेश राजवाड़े, कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा, डीएफओ श्री संजय यादव, जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम, संयुक्त कलेक्टर श्री शिव बनर्जी, एसडीएम रवि सिंह, अधिकारी कर्मचारी एवं विभिन्न गांव से आए ग्रामीण हितग्राही वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष से जुड़े। विधायक एवं कलेक्टर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सहित अधिकारियों  ने  जिले वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।  इस दौरान सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं प्रेम नगर विधायक खेलसाय सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सूरजपुर भ्रमण के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान विशेष पिछड़ी जनजाति के पात्र व्यक्तियों को सरकारी नौकरी दिए जाने की घोषणा पर अमल करते हुए आज विशेष पिछड़ी जनजाति  जनजाति के युवाओं को सहायक ग्रेड 3 एवं वाहन चालक के पद पर नियुक्ति पत्र प्रदान की। इसी तरह आदिवासी दिवस के अवसर पर वन अधिकार पत्रों का भी वितरण किया गया। कलेक्टर सुश्री आरा ने वन अधिकार पत्र वितरण, मुख्यमंत्री बघेल के सूरजपुर भ्रमण के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए विभिन्न विभागों में  शासकीय नौकरी में भर्ती संबंधी एवं आदिवासियों हितार्थ  संचालित योजनाओं की जानकारी दी। खेलसाय सिंह ने अपने उदबोधन में कहा कि राज्य की सरकार आदिवासियों के हित में लगातार कार्य कर रही है। उन्हें रोजगार सहित अन्य अधिकार प्रदान करने के लिए पेसा कानून बनाया गया है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े ने बधाई देते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन कर हितग्रोहियों को लभान्वित किया जा रहा है जो कि सराहनीय है।

विशेष पिछड़ी जनजाति के युवाओं को प्रदाय किया गया नियुक्ति पत्रविशेष पिछड़ी जनजाति के युवाओं को प्रदाय किया गया नियुक्ति पत्र
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के घोषणाओं पर अमल करते हुए आज श्री निलेश भानी को उपसंचालक पंचायत विभाग में, सुश्री बमलेश्वरी भानी को सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग में, सुश्री नानमनी पंडो को कोषालय विभाग में सहायक ग्रेड 3 के पद पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है। इसी तरह महेंद्र कुमार जिला चिकित्सालय सूरजपुर में वाहन चालक के पद पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है। नियुक्ति पत्र प्राप्त युवाओं ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं जिला प्रशासन का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है।

वन अधिकार पत्रों का वितरण किया वन अधिकार पत्रों का वितरण किया 
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर प्रेम नगर विधायक श्री खेलसाय सिंह ने ग्राम सेंदुरी, जमदेई, बेलटिकारी के हितग्राहियों को समुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र वितरण किया। इसी तरह ग्राम भुनेश्वर पुर, द्वारिकापुर, नकना के हितग्राहियों को समुदायिक वन अधिकार पत्र एवं 13 हितग्राहियों को व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र का वितरण किया।

अंत्यावसायी  वित्त के अंतर्गत ट्रैक्टर प्रदाय किया गयाअंत्यावसायी  वित्त के अंतर्गत ट्रैक्टर प्रदाय किया गया
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर प्रेम नगर विधायक खेलसाय सिंह ने अंत्यावसायी वित्त एवं विकास निगम द्वारा अनुसूचित जनजाति ट्रैक्टर ट्राली योजना के तहत संतोष कुमार सिंह ग्राम रामनगर विकासखंड सूरजपुर के हितग्राही को ट्रैक्टर की चाबी प्रदान किया। हितग्राही में चाबी प्राप्त कर ट्रैक्टर चलाकर प्रसन्नता प्रकट करते हुए  मुख्यमंत्री बघेल, विधायक प्रेम नगर खेलसाय सिंह एवं जिला प्रशासन का आभार प्रकट किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button