विधिक सेवा योजनाओं की जानकारी देने पहुंचे जिला न्यायाधीश
जगदलपुर. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं को क्रियान्वित करने एवं उनके प्रचार-प्रसार किए जाने हेतु दिनांक 04 अगस्तर 2022 दिन गुरूवार को माननीय जिला न्यायाधीश-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में ग्राम माड़पाल के ग्राम पंचायत में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में माननीय श्री आलोक कुमार, जिला न्यायाधीश-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ग्राम माडपाल के निवासियों को विधिक सेवा योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्हें उनका लाभ लेने हेतु प्रेरित कर उन्हें राज्य शासन की योजनाओं का भी लाभ लेने हेतु बताया गया। उन्हें यह भी बताया गया कि आम नागरिक जानकारी के बिना योजनाओं की जानकारी का लाभ नहीं ले पाते है इसलिए वे जीवन में सजग रहें।
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामवासियों को आगामी नेशनल लोक अदालत दिनांक 13 अगस्त 2022 के बारे में भी बताते हुए अपने प्रकरणों में राजीनामा के माध्यम से प्रकरणों को त्वरित निराकृत करवाने का आग्रह करते हुए नेशनल लोक अदालत का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि जिन पक्षकारों के लंबित मामलें आयोजित नेशनल लोक अदालत में नहीं रखे जा सकें हैं या जो पक्षकार अपने मामलों को सुलह समझौता के आधार पर निराकृत कराना चाहते हैं तो वे स्वतः उपस्थित होकर अपने मामलों को आयोजित नेशनल लोक अदालत में आवेदन प्रस्तुत कर अपने प्रकरण को निराकृत करवा सकते हैं। नेशनल लोक अदालत में प्रकरण अंतिम रूप से निराकृत होता है।
उक्त विधिक साक्षरता शिविर के अवसर पर माननीय श्री आलोक कुमार, जिला न्यायाधीश-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गीता बृज, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती वंदना नाग सरपंच ग्राम पंचायत माडपाल सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण श्री सत्यदेव पाण्डेय, श्री मुंदीप्रसाद जोशी, श्री अशोक कुमार निषाद एवं पैरालीगल वालिंटियर्स श्री जगन्नाथ भारती उपस्थित थे।