दूसरी पारी बेहतर तरीके से खेलने के लिए सभी सेवानिवृत अधिकारी-कर्मचारियों को कलेक्टर पी. एस. एल्मा ने दी शुभकामनाएं

धमतरी,  जुलाई माह में सेवानिवृत्त हुए 15 अधिकारी-कर्मचारियों को आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एक छोटे से समारोह में विदाई दी गई। कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने इस मौके पर सभी सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों को अपनी दूसरी पारी को बेहतरीन और स्वस्थ्य तरीके से जीने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि शासकीय सेवा के दौरान आमजनों की सेवा में गुजारने वाले ये सभी अधिकारी-कर्मचारी अब रिटायरमेंट के बाद परिजनों और स्वजनों के साथ खुशहाल समय, अच्छे स्वास्थ्य के साथ बिताएं, यही कामना है।
इस दौरान सभी रिटायर्ड अधिकारी-कर्मचारियों को शॉल, श्रीफल और पौधे भेंट किए गए। इनमें जल संसाधन विभाग कोड 90 के कार्यपालन अभियंता श्री मोहम्मद कलाम, अनुविभागीय अधिकारी श्री एल.एल.देवांगन, उप अभियंता श्री एस.के. नाग चौधरी, श्री ए.के.वर्मा शामिल हैं। इसी तरह जुलाई माह में सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों में वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक श्री गोपाल वासनिक, सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री आर.एस.खेडदे, प्राचार्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलरगांव श्री कल्पनाथ पाण्डेय, मुजगहन श्रीमती सुधा सावन, प्रधानपाठक शासकीय माध्यमिक शाला सोरिदभाट श्रीमती बिमला साहू, दहदहा श्री सीताराम साहू और प्रधानपाठक शासकीय प्राथमिक शाला श्री लतखोर राम साहू सम्मिलित हैं। इसी तरह नगरपालिक निगम धमतरी के वायरमेन श्री मणीकांत दुबे, फिल्टर कुली श्रीमती कमलाबाई रात्रे, सफाई कर्मचारी श्रीमती विमला बाई, श्रीमती ताराबाई और तहसील कार्यालय कुरूद के माल जमादार श्री मनहरण लाल साहू सेवानिवृत्त हुए हैं। विदाई समारोह के अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्रीमती प्रियंका महोबिया सहित अन्य ज़िला स्तरीय अधिकारी इस मौके पर मौजूद रहे। यह विदाई समारोह, समय सीमा की बैठक के पहले सुबह 11 बजे आहूत की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button