विद्यांजली 2.0 योजना के तहत विद्यालयों में सहयोग करने की अपील
महासमुंद. भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने तथा स्कूल शिक्षा में समुदाय और स्वैच्छिक भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए 07 सितम्बर 2021 को विद्यांजलि 2.0 शाला स्वैच्छिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है।
यह एक स्वयंसेवी प्रबंधन कार्यक्रम है जो भारत के नागरिकों, गैर आवासीय भारत, भारतीय मूल के व्यक्ति या भारत के पंजीकृत कोई भी संगठन, संस्था, कम्पनी, समूह को सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में सुझाई गई विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर सेवाएॅं प्रदान करने तथा मुफ्त में परिसम्पत्ति, सामग्री, उपकरण प्रदान करने को प्रोत्साहित करता है। इच्छुक संगठन, संस्था, कम्पनी आदि निम्न तरीकों से विद्यालयों में अपना योगदान दे सकते है।
बुनियादी अधोसंरचना, बुनियादी विद्युत उपरकण, अवसंरचना, कक्षा की जरूरतंे, डिजिटल अवसरंचना, पाठ्यक्रम गतिविधियॉं और खेल सामग्री, स्वास्थ्य और सुरक्षा उपकरण, टूलकिट और विविध उपकरण, शिक्षक अधिगम सामग्री, रख-रखाव और मरम्मत एवं कार्यालय की आवश्यकानुसार सामग्री विद्यालय को प्रदान कर सकते है।
इच्छुक संगठन, संस्था, कम्पनी अथवा व्यक्ति विशेष द्वारा विद्यालयों में प्रशिक्षित परामर्श दाताओं और विशेष शिक्षकों को प्रायोजित करना अर्थात रिटायर्ड अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षित इच्छुक युवक-युवतियों द्वारा विद्यालय में शिक्षा दान, शारीरिक, मानसिक, स्वास्थ्य और भलाई के लिए प्रशिक्षित परामर्श दाताओं को प्रायोजित करना, विशेषज्ञों द्वारा विशेष कक्षाएॅं, डॉक्टरों द्वारा चिकित्सा शिविरों का आयोजन, खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागीदारी के लिए प्रायोजन, स्वास्थ्य और स्वच्छता संसाधनों के लिए प्रायोजन योग्य शिक्षकों द्वारा छात्रों के लिए विशेष उपचारात्मक कक्षाओं का प्रायोजन, विशेष आवश्यकता वाले दिब्यांग बच्चों की पहचान कर शिविरों का प्रायोजन करना, एवं लड़कियों के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण का आयोजन किया जा सकता है। इच्छुक संगठन, संस्था, कम्पनी अथवा व्यक्ति संबंधित स्कूलों में वालिंटियर्स बनने एवं सहयोग करने हेतु https://vidyanjali. education.gov.in लिंक में जाकर वालिंटियर्स रजिस्टेªशन कर सकते हैं।
विद्यांजलि 2.0 वेब पोर्टल के माध्यम से स्वयं सेवक, द्वारा रूचि की अभिव्यक्ति करने पर, विभाग के सक्षम अधिकारी द्वारा इन निर्धारित प्रक्रिया एवं नियमानुसार सेवा, क्रियाकलाप और उपयुक्त उपकरण, सामग्री के लिए स्वयंसेवक या योगदानकर्ता की उपयुक्तता का आंकलन करेंगे।
जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा श्री अशोक शर्मा द्वारा समस्त नागरिकों, स्वयं सेवी संगठन, संस्था कम्पनी से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में वालिंटियर्स रजिस्टेªशन कराएं एवं विद्यांजली 2.0 कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान करते हुए शिक्षा गुणवत्ता बढ़ाने में अपना योगदान दें। विद्यालयों में शिक्षादान करने तथा अन्य सहयोग हेतु इच्छुक वालिंटियर्स, संबंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारी/विकासखंड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।