गौठानों, स्कूलों, छात्रावासों-आश्रमों, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं स्वास्थ्य केंद्रों का नियमित निरीक्षण कर प्रतिवेदन पोर्टल पर एन्ट्री कराने नोडल अधिकारियों को निर्देश

मुख्यमंत्री की घोषणाओं-निर्देशों के तहत चल रहें कार्यो में लाएं तेजी

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही . कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चैधरी ने आज साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में उन सभी जिला अधिकारियों को जिन्हे नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, को गौठानों, स्कूलों, छात्रावासों-आश्रमों, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं स्वास्थ्य केंद्रों का नियमित निरीक्षण कर पालन प्रतिवेदन पोर्टल पर एन्ट्री कराने के निर्देश दिए। उन्होने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान जिले में किए गए घोषणाओं-निर्देशों के तहत किए जा रहे कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जल जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए हैंडपंपों, कुओं सहित सभी पेयजल स्त्रोतों में ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव करने तथा घर-घर क्लोरिन टेबलेट का वितरण करने निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होने समाज कल्याण, शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से अभियान चलाकर जिले में पंजीकृत सभी लगभग 1100 दिव्यांगजनों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड बनाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने 15 अगस्त को हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए विभिन्न विभागों को सौंपे गए दायित्व के तहत सम्पूर्ण तैयारी सुनिश्चित करने कहा। उन्होने बताया कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस की रात्रि में सभी शासकीय, सार्वजनिक भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी करने, शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों को उनके निवास पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने, नक्सली हिंसा में शहीदों के परिजनों को सम्मान पूर्वक जिला स्तरीय समारोह में आमंत्रित करने कहा। इसके साथ ही राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण गरिमा के साथ सभी शासकीय भवनों, कार्यालयों तथा हर घर तिरंगा फहराने कहा।
बैठक में कलेक्टर ने आगामी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस की तैयारी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक और राज्य शासन के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के बीच हुए अनुबंध के तहत स्व सहायता समूह की महिलाओं को आजीविका एवं रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण दिलाने, सभी गौठानों में गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण एवं उठाव तथा नेपियर घास लगाने के निर्देश दिए। उन्होने जिले के सभी किसानों का ई-केवाईसी कराने तथा जन शिकायतों के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए। बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री आर के खूंटे, अपर कलेक्टर श्री बीसी एक्का सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button