सेवानिवृत्त कर्मचारी की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस
बिलासपुर। रेलवे के सेवानिवृत्त कर्मचारी ने अपनी पत्नी और पड़ोस में रहने वाली महिला की पिटाई कर दी। मारपीट से आहत पत्नी को उपचार के लिए सिम्स में भर्ती कराया है। इधर मारपीट के बाद पति अपने घर में सो गया। सुबह देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर स्वजन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे में गई। अंदर उसकी लाश पड़ी थी। मामला संदिग्ध होने पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। इसकी रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।
तोरवा क्षेत्र देवरीडीह दुर्गा मंदिर के पास रहने वाले पतिराम प्रधान रेलवे के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। गुस्र्वार की शाम उनकी पत्नी मुन्नी प्रधान पड़ोस में रहने वाली संध्या चौहान के घर गई थी। कुछ देर बाद वह अपनी दवा लेने के लिए संध्या के साथ घर लौटी। घर में पतिराम ने संध्या को देखते ही गाली-गलौज शुरू कर दी। इसका विरोध करने पर उसने जान से मारने की धमकी देते हुए संध्या की छड़ी से पिटाई की। इस दौरान मुन्नी ने अपने पति को रोकना चाहा। इस पर उसने अपनी पत्नी के सिर पर वार कर घायल कर दिया।
घायल मुन्नी बाई को आसपास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया है। इधर संध्या ने मारपीट की शिकायत तोरवा थाने में की। वहीं, पतिराम अपने घर का दरवाजा बंद कर सो गया। सुबह देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर स्वजन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस पर पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे में घुसी। अंदर पतिराम की लाश थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। इसकी रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।