राज्यपाल सुश्री उइके को श्रीमती राजवाड़े ने पूर्व सांसद श्री रामाधार कश्यप पर आधारित पुस्तक भेंट की
रायपुर, राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके को आज यहां राजभवन में श्रीमती अनुपमा राजवाड़े ने पूर्व सांसद स्वर्गीय श्री रामाधार कश्यप के जीवन पर आधारित पुस्तक ‘‘पृथक छत्तीसगढ़ आंदोलन के दुर्धर्ष नायक: रामाधार कश्यप’’ भेंट की। इस पुस्तक के संपादक डॉ. देवधर महंत है। राज्यपाल ने स्वर्गीय श्री कश्यप को स्मरण करते हुए छत्तीसगढ़ निर्माण के लिए उनके योगदान को अविस्मरणीय बताया।
उल्लेखनीय है कि पृथक छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के लिए हुए आंदोलनों में अग्रिम पंक्ति के नेतृत्वकर्ता के रूप में श्री रामाधार कश्यप का योगदान अतुलनीय है। छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति और परंपरा को सहेजने का उनका उद्देश्य सार्थक हुआ। स्वर्गीय श्री रामाधार कश्यप छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के स्वप्नदृष्टा डॉ. खूबचंद बघेल के विचारों से सर्वाधिक प्रभावित हुए और उनका अनुसरण किया। इस अवसर पर श्रीमती शारदा कश्यप एवं श्री चंद्रकांत कश्यप भी उपस्थित थे।