वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेताओं को मिला प्रशस्ति पत्र
बेमेतरा. भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले महाविद्यालयीन विद्यार्थियों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, श्री विलास भोसकर संदीपान ने आज प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छ.ग.रायपुर से जारी कार्यक्रम अनुसार पुनरीक्षण कार्यक्रम का सामान्य जन में प्रचार-प्रसार करने एवं युवाओं को मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने हेतु प्रेरित करने एवं मतदान प्रक्रिया से जोड़ने के उद्देश्य से समस्त उच्च शैक्षणिक संस्थानों में अक्टूबर 2021 में त्रिस्तरीय आनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिला स्तर पर ‘‘ इस सदन के राय में निर्वाचन प्रक्रिया में महिलाओं की स्वतंत्र सक्रिय एवं समान भागीदारी लैंगिक समानता को स्थापित करने में सहायक सिद्ध होगी ’’ इस विषय पर आयोजित आनलाइन प्रतियोगिता में शासकीय कन्या महाविद्यालय बेमेतरा की छात्रा नीलिमा वर्मा (बीएससी, अंतिम) ने प्रथम, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेमेतरा के छात्र मनीष वर्मा (बी-काम प्रथम) ने द्वितीय तथा शासकीय महाविद्यालय थानखम्हरिया के छात्र आयुष शर्मा (बी-काम, प्रथम) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छ.ग. रायपुर द्वारा नगद राशि से पुरस्कृत किया गया तथा कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी, विश्वास राव मस्के एवं निर्वाचन पर्यवेक्षक, संतोष कुमार नामदेव उपस्थित थे।