एक दौरे के बाद ही साव-चंदेल की जोड़ी जुदा जुदा
प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव और नेता प्रतिपक्ष नारायण सिंह चंदेल की जोड़ी प्रदेश के सभी जिलों के साथ विधानसभाओं का दौरा करेगी। एक दौरा बस्तर संभाग का हुआ, लेकिन इसके बाद से अब यह जोड़ी जुदा-जुदा हो गई है। इस समय प्रदेशाध्यक्ष लोकसभा में व्यस्त हैं, ऐसे में नेता प्रतिपक्ष अकेले ही विधानसभाओं के दौरे पर निकले हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय संगठन ने मिशन 2023 को देखते हुए प्रदेश संगठन में बड़ा बदलाव किया। इस बदलाव के बाद कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए तय किया गया कि प्रदेशाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष एक साथ पूरे प्रदेश का दौरा करेंगे। पहले चरण में इस जोड़ी ने बस्तर संभाग के जिलों का दौरा किया। इसके बाद दूसरे दौरे से पहले कुछ न कुछ बाधा आती रही है। पहले त्योहारों के कारण, इसके बाद आंदोलनों और बैठकों के कारण दूसरा दौरा नहीं हो सका। अब एक और बाधा लोकसभा सत्र की आ गई है। ऐसे में नेता प्रतिपक्ष ने अपना दौरा जारी रखा है। उनका कहना है, पहले भी प्रदेशाध्यक्ष और हमारा दौरा अलग-अलग होते रहा है। जब फिर से एक साथ समय मिलेगा फिर से साथ-साथ दौरा करेंगे।
चंदेल का दौरा
श्री चंदेल 19 से 23 दिसंबर तक कोरबा लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं। पहले दिन 19 दिसबर को भरतपुर-सोहनत, दूसरे दिन 20 दिसंबर को मरवाही का दौरा किया। इसके बाद 21 दिसंबर को मनेन्द्रगढ़, 22 एवं 23 दिसंबर को कोरिया विधान सभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। वे यहां पर भाजपा कार्याकर्ताओं की बैठक लेने के साथ जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इस दौरे में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव, प्रदेश उपाध्यक्ष लखन देवांगन, मनेन्द्रगढ़ जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी, पूर्व विधायक श्रीमती चंपा देवी पावले उनके साथ हैं। श्री चंदेल 26 दिसबर को जांजगीर-चाम्पा विधानसभा क्षेत्र के कार्यक्रम में शामिल होंगे। 27 से 30 दिसबर तक कोरबा जिले की विभिन्न विधानसभाओं क्षेत्रों का दौरा करेंगे।