भोथापारा आश्रम के प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री डॉ. टेकाम

हाईस्कूल भवन का किया लोकार्पण

रायपुर,

 हायर सेकण्डरी स्कूल में उन्नयन की घोषणा

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज धमतरी जिले के नगरी विकासखंड के ग्राम भोथापारा में नवनिर्मित कन्या आश्रम में आयोजित प्रवेशोत्सव और शासकीय हाईस्कूल भवन भोथापारा का लोकार्पण किया। मंत्री डॉ. टेकाम ने ग्रामीणों की मांग पर शासकीय हाईस्कूल भोथापारा को हायर सेकण्डरी के तौर पर उन्नयन करने की घोषणा की। साथ ही क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के नाम पर स्कूलों के नामकरण की मांग पर शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश कलेक्टर को दिए।

मंत्री डॉ. टेकाम आज दोपहर 12 बजे नगरी विकासखंड के मुरूमसिल्ली जलाशय के डुबान क्षेत्र में स्थित ग्राम भोथापारा पहुंचे, जहां पर उन्होंने 50 सीटर अनुसूचित जनजाति कन्या आश्रम भवन में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने नवप्रवेशित छात्राओं से परिचय प्राप्त कर उनसे चर्चा की। साथ ही विभिन्न कक्षों का निरीक्षण कर शिक्षा के अलावा बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने और नैतिक मूल्यों का विकास करने पर जोर दिया। इसके अलावा मंत्री डॉ. टेकाम ने आश्रम परिसर में सघन वृक्षारोपण कराने के लिए भी निर्देशित किया। सहायक आयुक्त ने बताया कि 50 सीटर क्षमता वाले उक्त आश्रम का निर्माण 1.62 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है, जहां कक्षा पहली से पांचवीं तक की 16 कन्याओं को अब तक प्रवेश दिया जा चुका है।

स्कूल शिक्षा मंत्री ने 75.23 लाख रूपए की लागत से तैयार किए गए शासकीय हाई स्कूल भवन भोथापारा का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में मंत्री डॉ. टेकाम ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने जल, जंगल और जमीन का हक देकर वन निवासियों को स्वाभिमान के साथ जीने का अधिकार दिया है। सरकार द्वारा साढ़े चार लाख व्यक्तिगत और सामुदायिक वन अधिकार पट्टा देकर वनवासियों को उनका वास्तविक हक दिलाया। उन्होंने आगे कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में प्रदेश सरकार ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल की योजना लाई, जिसमें निजी स्कूलों की भांति शासकीय विद्यालयों में भी बच्चों को बेहतर भविष्य गढ़ने का अवसर मिल रहा है। मंत्री डॉ. टेकाम ने कहा कि मौजूदा सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए जितने कार्य किए हैं, वह अन्य राज्यों के लिए अनुकरणीय है। चाहे किसानों की कर्जमाफी हो, समर्थन मूल्य पर धान-खरीदी हो, बिजली बिल हाफ योजना हो या गौठानों को बहुआयामी गतिविधियों से जोड़ने की बात हो, हर क्षेत्र में महत्वाकांक्षी योजनाएं लाकर सभी वर्गों के चहुंमुखी विकास के आशातीत प्रयास किए जा रहे हैं। कार्यक्रम को सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव और कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जनपद पंचायत नगरी के सदस्य श्री नकुल ध्रुव, श्रीमती पुष्पा ध्रुव, दुर्गेशनंदिनी साहू, एसडीएम नगरी श्री चंद्रकांत कौशिक, सहायक आयुक्त डॉ. रेशमा खान सहित स्थानीय सरपंच एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button