अमृत मिशन फेज-2 में बनेगी तीन नई पानी टंकी
दुर्ग. 150 करोड़ रुपये की अमृत मिशन योजना पूरा होन के बाद भी दुर्ग निगम के कई क्षेत्रों में जलसंकट की स्थिति बनी हुई है।
इससे निपटने के लिए निगम प्रशासन द्वारा अमृत मिशन फेज-2 योजना के लिए 28 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति के लिए शासन को भेजा गया है। योजना के तहत दुर्ग निगम क्षेत्र में तीन नई पानी टंकियों का निर्माण किया जाएगा और छूटे हुए क्षेत्रों में नई पाइप लाइन भी बिछाई जाएगी।
दुर्ग निगम के 60 वार्डों में पेयजल आपूर्ति के लिए 150 करोड़ रुपये के अमृत मिशन योजना के तहत शहर में दर्जनभर नई पानी टंकी बनाई गई है। करीब साढ़े तीन सौ किमी से अधिक क्षेत्रफल में नई पाइप लाइन बिछाने के साथ ही 22 हजार घरों में नल कनेक्शन भी दिया गया है।
इसके अलावा 24 एमएलडी का एक नया फिल्टर प्लांट बनाया गया है। लेकिन इसके बाद भी दुर्ग निगम के कई क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति को लेकर संकट की स्थिति निर्मित हो रही है।
कांग्रेस-भाजपा के पार्षदों ने दिया था आवेदन
अमृत मिशन योजना का काम शुरू होने के बाद दुर्ग निगम में कांग्रेस व भाजपा के कई पार्षदों ने निगम के जलगृह विभाग में आवेदन कर अपने-अपने वार्ड के छूटे क्षेत्रों में नया पाइप लाइन बिछाने की मांग की थी। खासकर शहर के पुलगांव,पोटिया,बोरसी और बघेरा क्षेत्र में नए पाइप लाइन विस्तार की मांग अधिक आई थी।
यह दुर्ग निगम का बाहरी क्षेत्र है शहर का विस्तार इन्हीं क्षेत्रों में हो रहा है। नई आवासीय कालोनियों का निर्माण भी इन्हीं क्षेत्रों में सर्वाधिक हो रहा है। इसके अलावा मध्य वार्ड के कुछ क्षेत्रों में भी पाइप लाइन विस्तार के लिए पार्षदों ने आवेदन किया था। निगम के जलगृह विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार निगम क्षेत्र के करीब आठ से दस फीसद हिस्सों में अभी भी पाइप लाइन विस्तार का काम बाकी है।
31 हजार नया नल कनेक्शन लगाना बाकी
अमृत मिशन योजना के तहत करीब 22 हजार घरों में नया नल कनेक्शन दिया गया है। वहीं शहर के कई इलाके ऐसे हैं जहां पाइप लाइन तो बिछाई जा चुकी है लेकिन नया नल कनेक्शन नहीं लगाया जा सका है। जलगृह विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 31 हजार घरों में नए नल कनेक्शन देने के लिए भी राशि की जरूरत पड़ेगी।