आधार कार्ड में त्रुटि, बच्चों को नहीं मिल रहा स्कूल में प्रवेश
दुर्ग। आधार कार्ड में त्रुटि होने की वजह से बच्चों का स्कूल में एडमिशन नहीं हो रहा है। कई बच्चों का आधार कार्ड नहीं बना है।
दुर्ग निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-58 व 59 स्थित आइएचएसडीपी और अटल व बाम्बे आवास के रहवासियों ने सोमवार को जनदर्शन में पहुंचकर कलेक्टर डा.सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने उक्ताशय की जानकारी दी।
रहवासियों ने कलेक्टर को बताया कि इन आवासों में करीब पांच हजार से अधिक लोग निवासरत है। जिनमें से अधिकांश लोगों के आधार कार्ड में त्रुटि है। कई बच्चों का आधार कार्ड नहीं बना है। इस कारण स्कूलों में बच्चों को एडमिशन नहीं मिल पा रहा है।
रहवासियों ने इस समस्या का निराकरण के लिए वार्ड में शिविर लगाए जाने की मांग की। जनदर्शन में ग्राम कुटेलाभाठा के राशनकार्ड धारी भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि गरीबी रेखा राशनकार्ड धारियों को पांच किलोग्राम अतिरिक्त राशन प्रदान किया जाता है जो उन्हें नहीं मिल रहा।
ग्राम पंचायत खोपली के काशीडीह पारा के निवासियों ने भी जनदर्शन में अपना आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि ग्राम खोपली के मुख्य गांव और आश्रित पारा कुल्हरडीह में अमृत मिशन की टंकी बन चुकी है और घर.घर पानी दिया जा रहा है लेकिन पारा काशीडीह में जहां 300 लोगों की आबादी है अब तक अमृत मिशन की पानी टंकी नहीं लगी है। बटंग से एक आवेदक ने वृद्धावस्था पेंशन के संबंध में अपना आवेदन दिया।
उन्होंने बताया कि गरीबी रेखा के नीचे आते हैं। ग्राम पंचायत उमरकोटी की महिला ने बताया कि उनके पति की मृत्यु करेंट लगने से हुई। इसके लिए आरबीसी छह.चार के अंतर्गत उन्होंने अपना आवेदन भरा है। अब तक इसकी राशि नहीं मिल पाई है। कलेक्टर ने सभी मामलों में नियमानुसार शीघ्र कार्रवाई कर प्रार्थियों को शीघ्र राहत दिलाने के निर्देश दिए।