कोरोना दे रहा दस्तक बिलासपुर में,अब सावधानी बरतना जरूरी,
मिले हैं तीन नए मरीज,छह दिन में मिल चुके हैं 18 संक्रमित
बिलासपुर। धीरे-धीरे जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। शुक्रवार को तीन नए मरीजों की पहचान की गई है। अब लगातार दिनों में कोरोना संक्रमित मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। बीते छह दिनों के भीतर 18 मरीज मिल चुके हैं। इससे कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने की आशंका बढ़ गई है। शुक्रवार को मिले दो मरीज कोटा ब्लाक व एक मरीज शहरी क्षेत्र से है। कोटा के ग्राम अमने निवासी 24 वर्षीय युवक के साथ बरद्वार कोटा में रहने वाली 22 वर्षीय युवती कोरोना से संक्रमित हुई है। वहीं शहरी क्षेत्र अंतर्गत 47 वर्षीय महिला के कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि की गई है।
साफ है कि कोरोना ने एक बार फिर से जिले में दस्तक दे दी है। ऐसे में अब लापरवाही बरतने के गंभीर परिणाम सामने आ सकते हैं। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी नियंत्रण कार्य शुरू कर दिया है। साथ ही जिलेवासियों से कहा गया है कि अब फिर से शत-प्रतिशत कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। इसी के माध्यम से संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सकता है।