9 किलो सोना लूट में UP का गैंग शामिल!:पटना पुलिस पूरी तरह रही फेल, अब CID के DIG की टीम करेगी जांच
पटना में एक सप्ताह पहले फाइनेंस कंपनी से दिनदहाड़े 9 किलो सोना की लूट हुई थी। 7 दिन बाद भी पुलिस ट्रेसलेस है। न तो गुत्थी सुलझी है और न ही अपराधियों के गैंग की पहचान हो पाई है। ASP लेवल के अधिकारियों के फेल होने के बाद अब CID के DIG की टीम भी इसकी जांच करेगी। इस वारदात में अब उत्तर प्रदेश के रहनेवाले अपराधियों के गैंग के शामिल होने की आशंका है।
दरअसल, 3 जून को फाइनेंस कंपनी IIFL में हथियार के बल पर दिनदहाड़े डकैती हुई थी। वहां से अपराधी 9 किलो 759 ग्राम सोना लूट ले गए थे, जिसकी कीमत करीब 5.37 करोड़ की है। साथ में 9.84 लाख कैश भी अपराधी लूट ले गए थे। डकैती के इस वारदात को आज पूरे 7 दिन हो गए। पटना पुलिस अब तक ट्रेसलेस है। SSP मानवजीत सिंह ढिल्लों ने इस केस की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सचिवालय ASP काम्या मिश्रा के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया था। SIT अब तक असफल साबित हुई है।
अब इस केस में शुक्रवार को एक बड़ा अपडेट हुआ है। पटना पुलिस के साथ ही बिहार पुलिस की CID भी इसकी जांच करेगी। पुलिस मुख्यालय की तरफ से इस संबंध में एक आदेश जारी कर दिया गया है। ADG मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार के अनुसार CID के DIG और उनकी पूरी टीम को इस संबंध में एक निर्देश दिया गया है। उनकी टीम वारदात स्थल यानी अनिसाबाद स्थित फाइनेंस कंपनी IIFL जाएगी। वहीं से अपने जांच की शुरुआत करेगी। अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए पटना पुलिस की मदद करेगी।
जिस तरह से इस वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया, उससे यह स्पष्ट है कि यह काम किसी नए गैंग का नहीं है। फुलप्रूफ प्लान और कई बार की रेकी के बाद ही फाइनेंस कंपनी को टारगेट पर लिया गया। सूत्रों का दावा है कि डकैती के इस वारदात को उत्तर प्रदेश के गैंग द्वारा अंजाम दिए जाने की आशंका है। शक की सुई बिहार से सटे उत्तर प्रदेश के इलाकों में रहने वाले अपराधियों के गैंग पर घूम रही है।