नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी योजना से हुई ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़

प्रदर्शनी में दिखी राज्य के विकास की झलक

रायपुर

प्रदर्शनी में दिखी  राज्य के विकास झलक 

रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर स्थित दीनदयाल उपाध्याय आडीटोरियम में राज्य सरकार के साढ़े तीन साल की उपलब्धियों पर आधारित विकास प्रदर्शनी के तीसरे दिन महासमुन्द जिले के पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और इसकी सराहना की। जनसम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी मे प्रदेश सरकार की अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों को सुरुचिपूर्ण ढंग से प्रदर्शित किया गया है। फोटो ग्राफ्स के साथ ही वीडियो के माध्यम से भी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जा रही है।
महासमुंद जिले के जनपद पंचायत पिथौरा, बागबाहरा, महासमुंद, बसना एवं सरायपाली के ग्राम पंचायतों के सरपंच, पंच, जनपद सदस्यों एवं बड़ी संख्या में आए पंचायत सदस्यों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जनपद पंचायत बसना की अध्यक्ष श्रीमती रूखमणी पटेल अपने जनपद सदस्यों के साथ प्रदर्शनी देखने पहुंची। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने साढ़े तीन साल के दौरान सुराजी गांव योजना और नरवा, गरवा, घुरवा, अऊ बारी विकास के जरिए ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने का कार्य किया है। इन योजनाओं की बदौलत बीते वर्षाें में वैश्विक महामारी कोरोना के बावजूद छत्तीसगढ़ राज्य आर्थिक मंदी से अछूता रहा। प्रदेश सरकार की गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, मुख्यमंत्री हाटबाजार क्लीनिक योजना, राम वन गमन पर्यटन परिपथ, वन अधिकार मान्यता पत्र आदि योजनाओं के जरिए आम लोगों के जीवन में बदलाव आया है।
विकासखण्ड़ पिथौरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़े लोरम के सरपंच श्री राधेश्याम बरिहा, नरसिंगपुर के सरपंच जयंती पटेल, ग्राम पंचायत सिंगारपुर श्रीमती सुलोचना बरिहा, ग्राम पंचायत डोंगरीपाली सरपंच श्रीमती कुंती कश्यप, ग्राम पंचायत गोपालपुर सरपंच प्रतिनिधि श्री अलेख राम भोई, ग्राम पंचायत सागुनढाप सरपंच श्रीमती संयुक्ता भोई जनपद पंचायत बागबाहरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोमा की सरपंच श्रीमती सविता गोस्वामी, ग्राम पंचायत सोनापुरी सरपंच अवेल ठाकुर, ग्राम पंचायत भीमखोज सरपंच श्री माखन लाल सोन, ग्राम पंचायत एम के बहरा सरपंच कमल नारायण साहू, ग्राम पंचायत बिहाझर सरपंच डुमन लाल यादव। जनपद पंचायत बसना के अंतर्गत  ग्राम पंचायत चिमरकेल सरपंच गोरेलाल सिदार, ग्राम पंचायत अकोरी सरपंच रविन्द्र डडसेना, ग्राम पंचायत ठाकुरपाली सरपंच श्री कौशिक प्रधान, ग्राम पंचायत कायथपाली सरपंच श्रीमती गुणमनी सिदार के अलावा मरारकसहीबाहरा के जय मां लक्ष्मी स्व सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती युगेश्वरी साहू सहित अनेक सरपंचों ने विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया और इसकी सराहना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button