होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा तोहफा, DA में बढ़ोतरी को मिल सकती है मंजूरी

होली से पहले सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार बड़ा तोहफा दे सकती है. दरअसल, इस हफ्ते कैबिनेट केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में बढ़ोतरी को मंजूरी दे सकती है. अगर ये ऐलान होता है तो करोड़ों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा मिलेगा. यह जानकारी सरकारी कर्मचारी यूनियन फोरम के मेंबर्स की ओर से दी गई.
डीए और डीआर में संशोधन कैबिनेट के एजेंडे में होने की संभावना है. डीए और डीआर में होने वाली 2 बाईएनुअल बढ़ोतरी में से एक की घोषणा आमतौर पर मार्च में की जाती है, जबकि दूसरी की घोषणा दिवाली से पहले अक्टूबर में की जाती है.
2 फीसदी बढ़ सकता है DA
कन्फेडरेशन ऑफ सेंट्रल गवर्नमेंट एम्पलाई एंड वर्कर्स के प्रेसिडेंट रूपक सरकार ने कहा,”कैबिनेट की अगली बैठक में वेतन बढ़ोतरी की घोषणा होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि डीए में बढ़ोतरी 2 फीसदी हो सकती है. पिछले साल की तुलना में इस साल कम बढ़ोतरी होने की संभावना है. अक्टूबर में डीए में 3 फीसदी और मार्च में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी. पिछले साल अक्टूबर में 3 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ डीए बढ़कर बेसिक पे का 53 फीसदी हो गया था. अगर डीए में 2 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो यह बेसिक पे का 55 फीसदी हो जाएगा.
जनवरी में आठवें वेतन आयोग को मिली थी मंजूरी
सरकार की ओर से इस साल जनवरी में आठवें वेतन आयोग को मंजूरी दी गई है. इससे केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी होगी. आयोग का औपचारिक गठन जल्द ही होने की उम्मीद है, जिसमें एक चेयरमैन और कम से कम 2 मेंबर्स की नियुक्ति होगी. हालांकि डीए और डीआर को बाईएनुअल बेसिस पर बदलाव किया जाना जारी रहेगा, लेकिन आयोग द्वारा अलग-अलग स्टेकहोल्डर्स के साथ विचार-विमर्श शुरू करने से पहले यह संभवतः अंतिम रिवाइज्ड होगा.