पेट्रोल की असली कीमत क्या? 55% लगता है टैक्स, सरकारें कितना वसूलती, डीलर का कितना कमीश

देश में पेट्रोल डीजल के दाम सालों से बढ़ते आए हैं और 100 रुपये प्रति लीटर या उससे भी ज्यादा हो गए हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं पेट्रोल की मूल कीमत क्या होती है, और केंद्र व राज्य सरकार के टैक्स व डीलर के कमीशन के बाद यह ग्राहकों को कितना महंगा मिलता है. दरअसल, पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों के महंगे होने का सबसे बड़ा कारण है केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा लगाए जाने वाले टैक्स
क्लीयर टैक्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में पेट्रोल पर लगने वाला टैक्स पेट्रोल की खुदरा कीमत का 55% होता है जबकि डीजल पर लगने वाला कर इसके रिटेल प्राइस का 50% होता है. इसके अलावा, राज्य सरकारें अलग-अलग हिसाब से वैट लगाती हैं.
पेट्रोल पर कितने तरह के टैक्स
भारत में फ्यूल प्राइसिंग स्ट्रक्चर में मुख्य रूप से 4 घटक होते हैं. इनमें केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा लगाए जाने वाले टैक्स शामिल होते हैं.
-कच्चे तेल का बेस प्राइस
-एक्साइड ड्यूटी
-डीलर कमीशन और चार्ज
-मूल्य वर्धित कर (VAT)
पूरे देश में कच्चे तेल की कीमतें, डीलर के शुल्क और एक्साइड ड्यूटी एक समान हैं. लेकिन, वैट की दरें राज्यों में अलग-अलग होती है, जिसके कारण हर स्टेट में पेट्रोल-डीजल की कीमतें भिन्न होती हैं.
पेट्रोल की असली कीमत क्या है?
भारत में केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा लगाए जाने टैक्स से पहले पेट्रोल की कीमत महज 55 रुपये प्रति लीटर है. खास बात है कि यहां भी एक दो तरह के चार्ज के बाद पेट्रोल के दाम बढ़ जाते हैं. दरअसल, क्रूड ऑयल की कीमत 40 रुपये प्रति लीटर है, इस पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां प्रोसेसिंग कॉस्ट लगाती हैं, जो 5.66 रुपये प्रति लीटर होती है. इसके बाद ‘बफर फॉर इंफ्लेशन’ 10 रुपये प्रति लीटर लगाया जाता है. इसके बाद पेट्रोल की मूल कीमत 55.66 रुपये प्रति लीटर बैठती है.
कैसे बढ़ती है पेट्रोल की कीमत
पेट्रोल की असली कीमत क्या होती है ये हमने आपको ऊपर बताया, अब आपको बताते हैं कि तमाम तरह के टैक्स व कमीशन के बाद यह ग्राहकों तक 100 रुपये या उससे ऊपर तक कैसे पहुंचता है, इसे देश की राजधानी दिल्ली के उदाहरण से समझते हैं. दिल्ली में पेट्रोल पर लगने वाले टैक्स का ब्यौरा इस प्रकार है-
-डीलरों को देय कीमत: ₹55.66 प्रति लीटर
-डीलर कमीशन: ₹3.77 प्रति लीटर
-एक्साइज ड्यूटी (केंद्र सरकार का टैक्स): ₹19.90 प्रति लीटर
-वैट (राज्य सरकार का टैक्स): ₹15.39 प्रति लीटर
इन तमाम तरह के टैक्स और डीलर कमीशन के बाद बाद दिल्ली में जनता को पेट्रोल 94.72 रुपये पर मिलता है. हालांकि, दिल्ली में पेट्रोल की मौजूदा कीमतें 94.77 रुपये प्रति लीटर है, और हमने जो कैलकुलेशन बताया है वह मई 2024 की कीमतों पर आधारित है. इसमें क्रूड की कीमतों और टैक्स की दरों में बदलाव होने से थोड़ा बहुत अंतर देखने को मिल सकता है.