भारत में नया ऑफिस खोलेगी फेसबुक, हायरिंग शुरू, किन पदों के लिए हो रही है भर्ती

टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक तरफ जहां छंटनी का दौर जारी है, वहीं फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने भारत में बड़ा दांव खेला है. कंपनी बेंगलुरु में एक नया ऑफिस खोल रही है और इंजीनियरिंग व प्रोडक्ट रोल्स के लिए हायरिंग शुरू कर दी है. मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की जॉब लिस्टिंग के मुताबिक, Meta बेंगलुरु ऑफिस के लिए एक इंजीनियरिंग डायरेक्टर हायर कर रही है. इस पद पर नियुक्त व्यक्ति को कंपनी की इंजीनियरिंग प्रजेंस को आकार देने, फाउंडिंग इंजीनियरिंग टीम बनाने और नई रणनीतियों को लागू करने की जिम्मेदारी होगी. Meta के प्रवक्ता ने भी पुष्टि की कि बेंगलुरु में इंजीनियरिंग पोजीशंस के लिए भर्ती जारी है.

मेटा ऐसे सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की भी तलाश में है, जो नेक्स्ट जनरेशन प्रोडक्ट्स को डेवलप करने में मदद कर सकें. मेटा की LinkedIn पोस्ट्स के मुताबिक, बेंगलुरु सेंटर को कंपनी की एंटरप्राइज इंजीनियरिंग टीम द्वारा स्थापित किया जा रहा है, जो इंटरनल टीम्स की प्रोडक्टिविटी बढ़ाने वाले प्रोडक्ट्स बनाएगी.

2010 में हुई थी भारत में एंट्री
मेटा ने भारत में 2010 में कदम रखा था. वर्तमान में कंपनी के ऑफिस गुरुग्राम, नई दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई और बेंगलुरु में हैं. इनमें फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप जैसी टीमों के अलावा सेल्स, मार्केटिंग, बिजनेस डेवलपमेंट, पॉलिसी, लीगल और फाइनेंस सेक्शन के कर्मचारी शामिल हैं. लेकिन इस बार भारत में Meta का फोकस इंजीनियरिंग टैलेंट पर है.

2010 में हुई थी भारत में एंट्री
मेटा ने भारत में 2010 में कदम रखा था. वर्तमान में कंपनी के ऑफिस गुरुग्राम, नई दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई और बेंगलुरु में हैं. इनमें फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप जैसी टीमों के अलावा सेल्स, मार्केटिंग, बिजनेस डेवलपमेंट, पॉलिसी, लीगल और फाइनेंस सेक्शन के कर्मचारी शामिल हैं. लेकिन इस बार भारत में Meta का फोकस इंजीनियरिंग टैलेंट पर है.

2025 तक 65 अरब डॉलर का निवेश
Meta का यह कदम ऐसे समय पर आया है जब Google, Microsoft और OpenAI जैसी दिग्गज टेक कंपनियां AI सेक्टर में वर्चस्व कायम करने के लिए पूरी ताकत झोंक रही हैं. ये कंपनियां भारत की डेवलपर कम्युनिटी को अपने साथ जोड़ने की कोशिश कर रही हैं. मेटा भी AI इंफ्रास्ट्रक्चर पर भारी निवेश कर रही है. कंपनी ने 2025 तक 60 से 65 अरब डॉलर तक पूंजीगत व्यय का प्लान बनाया है ताकि अपने AI प्रयासों को और मजबूत किया जा सके.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button