तेलंगाना में सुरंग की छत ढही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 43 मजदूर सुरक्षित निकले.

तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) टनल का एक हिस्सा गिरने से कम से कम सात लोग फंसे होने की आशंका है. अधिकारियों ने बताया कि टनल की छत का करीब तीन मीटर हिस्सा गिर गया, जब मजदूर रोजाना की तरह अपना काम कर रहे थे. यह हादसा श्रीशैलम जलाशय के पास हुआ. टनल का काम सिर्फ चार दिन पहले ही शुरू हुआ था. रेस्क्यू टीमें लगातार टनल के अंदर फंसे लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं. सेना ने भी एक टास्क फोर्स बनाई है जो मदद कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम रेवंत रेड्डी को फोन कर हादसे की जानकारी ली. उन्होंने केंद्र से पूरी मदद का भरोसा दिया है.

पुलिस के मुताबिक, हादसे के समय 50 लोग साइट पर मौजूद थे. इनमें से 43 मजदूर सुरक्षित बाहर आ चुके हैं. नागरकुरनूल के पुलिस अधीक्षक वैभव गायकवाड़ ने कहा, ”श्रीशैलम डैम के पास डोमलापेंटा में टनल का एक हिस्सा गिर गया. खासतौर पर टनल के 14वें किलोमीटर बिंदु पर छत गिर गई. हादसे के वक्त कर्मचारी ड्यूटी पर थे.”उन्होंने बताया कि परियोजना की दो बचाव टीमें टनल के अंदर गई हैं. ”अभी सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है. टनल के अंदर लगभग 14 किमी गहराई पर हादसा हुआ है. स्थिति का पूरा आकलन रेस्क्यू टीम के लौटने के बाद ही होगा.

Related Articles

Back to top button