छत्तीसगढ़ में मेयर की सभी सीटों पर बीजेपी का कब्जा, कांग्रेस के हाथ फिर लगी हार, लेकिन AAP को फायदा

छत्तीसगढ़ में विधानसभा और लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को करारी शिकस्त देने के बाद बीजेपी ने नगर निकाय चुनावों में भी उसका सूपड़ा साफ कर दिया है. बीजेपी ने यहां मेयर के सभी 10 पदों पर जीत हासिल कर ली है. राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि सत्ताधारी दल बीजेपी ने सभी 10 नगर निगमों में महापौर पद और 35 नगर पालिका परिषदों और 81 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है.

राज्य के 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों में हुए आम चुनावों के लिए शनिवार को मतगणना जारी है. अधिकारियों ने बताया कि आठ नगर पालिका परिषदों और 22 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद पर विपक्षी दल कांग्रेस ने जीत दर्ज की जबकि आम आदमी पार्टी (आप) ने एक नगर पालिका परिषद और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने एक नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है. अधिकारियों ने बताया कि पांच नगर पालिका परिषदों और 10 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपना कब्जा जमाया. उन्होंने बताया कि रुझानों के अनुसार भाजपा अधिकांश वार्डों में जीत चुकी है या आगे है.

नगर निकाय चुनावों में भाजपा के प्रदर्शन की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसे ऐतिहासिक दिन करार दिया और कहा कि यह छत्तीसगढ़ के राजनीतिक इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित होगा. साय ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज का दिन भाजपा और छत्तीसगढ़ सरकार के लिए ऐतिहासिक है. यह छत्तीसगढ़ के राजनीतिक इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित होगा क्योंकि भाजपा ने नगर निकाय चुनावों में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है.’’

Related Articles

Back to top button