गांवों में धुआंधार प्रचार शुरू शहर से लेकर गांवों की सरकार बनाने के लिए प्रक्रिया तेज,, ग्राम कपसदा से श्वेता राज साहू को मिलता दिख रहा है समर्थन….

रायपुर:: लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर ग्रामीण मतदाताओं के लिए चुनाव त्यौहार आ गया है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गांव गांव, गली गली में प्रत्याशियों का दौरा चल रहा है. प्रत्याशी से पहले पहुंचते हैं लोक कलाकार, जो चुनावी सभा से पहले ग्रामीणों को एक स्थान में इकट्ठा करते हैं और प्रत्याशी को जीताने के लिए गीत, संगीत के माध्यम से मतदाता को मतदान करने के लिए प्रेरित करते हैं.छत्तीसगढ़ में शहर की सरकार बन गई है. वहीं, अब बारी है गांव की सरकार बनाने की.

पंचायत चुनाव कुल 3 चरणों में होने हैं. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में सभी जिलों के 53 ब्लॉक पंचायतों में वोटिंग होनी है. वहीं, बाकी दो चरणों के लिए जोर-शोर से प्रचार-प्रसार चल रहा है. इन्हीं सवाल का जायजा लेने के लिए न्यूज़ 21 धरसिया ब्लॉक के कपसदा गांव पहुंचा और वहां के आम जनता से मिलकर जाने की कोशिश की आखिर इस समय गांव का क्या माहौल है आख़िर गांव का सरपंच कैसा होना चाहिए।

ग्राम कपसदा के सरपंच प्रत्याशी श्वेता राज साहू का कहना है कि गांव को विकास की ओर ले जाएंगे गांव में स्वरोजगार का कार्य करेंगे साथ में ग्रामीणों को कंपनियों में रोजगार प्रदान करने कभी कार्य किया जाएगा। ईमानदार के साथ कार्य करेंगे जनहित की योजना जैसे महतारी वंदन के रूप में प्रदेश की बहनों को आर्थिक सहयोग, किसानों से ऊंचे समर्थन मूल्य में उपज खरीदने और उन्हें अंतर की राशि के रूप में कृषि उन्नति के लिए लाभ प्रदान करना, प्रधानमंत्री आवास योजना से सभी को आवास दिलाने सहित कई महत्वाकांक्षी योजनाओं की वजह से जीत मिलेगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button