बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम, चेक करें आपके शहर में आज क्‍या है रेट

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से मंगलवार सुबह जारी पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में गिरावट दिख रही है. आज देश के कई शहरों में तेल के दाम नीचे आए हैं, जबकि कुछ जगहों पर इसकी कीमतों में तेजी दिख रही. ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल के भाव गिरने का असर खुदरा मार्केट में भी दिख रहा है और यूपी सहित कई जगहों पर पेट्रोल-डीजल के दाम गिर गए. हालांकि, दिल्‍ली-मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में आज भी तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, यूपी के गाजियाबाद जिले में पेट्रोल 39 पैसे सस्‍ता होकर 94.50 रुपये लीटर बिक रहा है. डीजल भी 45 पैसे गिरा और 87.58 रुपये लीटर पहुंच गया है. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 35 पैसे चढ़कर 105.58 रुपये और डीजल 33 पैसे बढ़त के साथ 92.42 रुपये लीटर हो गया है. हरियाणा की राजधानी गुरुग्राम में पेट्रोल 24 पैसे गिरकर 94.87 रुपये लीटर हो गया तो डीजल 24 पैसे टूटकर होकर 87.73 रुपये लीटर बिक रहा है.

Related Articles

Back to top button