कांग्रेस ने अमेरिका से भारतीयों को अमानवीय तरीके से निकाले जाने पर स्थगन प्रस्ताव पेश किया

संसद के दोनों सदनों में आज भी हंगामा हो सकता है. विपक्ष अमेरिका से वापस भेजे गए भारतीय अप्रवासियों के मुद्दे पर सरकार से जवाब की मांग कर रहा है. इस बीच लोकसभा में केंद्रीय बजट 2025-2026 पर चर्चा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर शाम 4 बजे राज्यसभा में जवाब देंगे. इससे पहले 4 फरवरी को पीएम ने लोकसभा में जवाब दिया था. उनके भाषण में नाम लिए बिना गांधी परिवार, केजरीवाल का जिक्र किया था.

अमेरिका से अवैध भारतीय प्रवासियों के निर्वासन के बारे में बात  कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा, “यह देखना बहुत दर्दनाक और अपमानजनक है कि भारतीयों को जंजीरों में जकड़ कर वापस भारत लाया जा रहा है… यह सरकार चुप क्यों है? सरकार को इसकी कड़ी निंदा करनी चाहिए. वे (निर्वासित भारतीय नागरिक) अवैध रूप से वहां रहे होंगे, उन्हें एजेंटों ने धोखा दिया होगा, लेकिन उन्हें अपमानित करना और अमानवीय व्यवहार अस्वीकार्य है. इसलिए, हम विदेश मंत्री जयशंकर से एक बयान चाहते हैं. उन्हें संसद में एक बयान देना चाहिए. हम इसे संसद में उठाएंगे.”

लोकसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक मणिकम टैगोर ने अमेरिका से भारतीयों को “अमानवीय” तरीके से निकाले जाने पर स्थगन प्रस्ताव पेश करने के लिए नोटिस दिया. अमेरिकी वायुसेना का एक सी-17 वाइड-बॉडी विमान बुधवार (5 फरवरी, 2025) को अमृतसर के गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा, जिसमें लगभग 100 भारतीय नागरिक सवार थे, जिन पर अमेरिकी अधिकारियों द्वारा अमेरिका में प्रवेश करने के लिए अवैध साधनों का उपयोग करने का संदेह था. टैगोर ने प्रस्ताव में उन रिपोर्टों का हवाला दिया, जिनमें कहा गया था कि निर्वासित व्यक्तियों को हथकड़ी और बेड़ियां लगाकर सैन्य विमानों में ले जाया गया. उन्होंने कहा कि यह उनकी गरिमा का स्पष्ट उल्लंघन है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button