सृजन निःशुल्क समर कैंप का हुआ शुभारम्भ

बच्चों क़े रचनात्मक गतिविधियों क़े माध्यम से होगा उनके व्यक्तित्व विकास- विधायक विनय भगत

जशपुरनगर. जशपुर विधायक श्री विनय भगत एवं कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में निःशुल्क समर कैंप शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल, जिला पंचायत सीईआ श्री क़े.एस. मंडावी, जनपद अध्यक्ष श्रीमती कल्पना लकड़ा, आदिवासी विभाग विभाग के सहायक आयुक्त श्री बी.क़े राजपूत, डीईओ जे.के. प्रसाद, श्री सूरज चौरसिया, श्री मनमोहन भगत, किरण कांति सिंह बीईओ एम.जेड.यू.सिद्दीकी सहित समर कैम्प क़े सभी विधाओं क़े प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
विधायक विनय भगत ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक अच्छी सोंच क़े साथ बच्चों क़े लिए समर कैम्प जिले क़े आठो ब्लॉक में शुरू किया गया है, जिसका आज शुभारम्भ हो रहा है, रंग बिरंगे कपडे में बच्चे भी उत्साहित दिख रहे है, मुझे भी यह देखकर ख़ुशी हो रहा है और मुझे अपनो बचपना याद आ रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चे हर क्षेत्र में पारंगत हो और उनका  पर्सनालिटी डेवलप हो। विधायक श्री भगतन ने जिला प्रशासन को बच्चों के लिए समर कैम्प के आयोजन करने पर धन्यवाद दिया और कहा कि समर कैम्प में बच्चे मन से, उत्साह पूर्वक ओर खुशी तथा समर्पित भाव से सभी कुछ करेंगें। उन्होंने बच्चों को अपने रूचि के अनुसार विधाओं को चयन करने के लिए कहा। बच्चों को सकारात्मक सोच के साथ दृढ़ निश्चय के साथ काम करने, खूब पढ़ने और आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दी।
कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने कहा कि गर्मी की छुट्टी में बच्चों का समय बर्बाद होता है इस समर कैम्प में बच्चों को कुछ सीखना हैं। उन्होंने कहा समर कैम्प के संबंध में कुछ सुझाव देना होगा तो उसके लिए सुझाव पेटी लगाया गया है। उन्होंने बच्चों से कहा कि समर कैम्प में आपको खुद को निखारना और सीखना हैं साथ ही आगे बढ़ना है। अपने व्यक्तित्व का विकास करना हैं उन्होंने उपस्थित बच्चों से पूछा कि वे क्या क्या सीखेंगे। बच्चों ने उत्साहित होकर बताया कि वे नृत्य, गायन, वादन, कुकिंग, कैलीग्राफी, पेंटिंग, टेबल टेनिस आदि सीखेंगे। उन्होंने बच्चों से कहा समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा जिसमें बच्चों क़े रचनात्मक गतिविधियों को निखारा जाएगा उनके व्यक्तित्व विकास का विकास होगा। बच्चों को आत्मविश्वास बढ़ेगा जिसका लाभ उन्हें मिलेगा इसके साथ वे यहाँ मनोरंजन भी करेंगे, विभिन्न विधाओं में अपनी कला का का प्रदर्शन बेहतर कर सकेंगे
कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने कहा कि ग्रीष्म कालीन शिविर एक अच्छा आयोजन है जो बच्चों के लिए आयोजित हैं। बच्चे इसमें समर्पण का का भाव सीखेंगे आपको समर्पित भाव से सीखना है, सीखना है यही इस समर कैम्प की सफलता का मुख्य रूप होगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button