डूब गए थे अडाणी के 1 लाख करोड़, डोर्सी और इकान को कितना नुकसान हुआ, हिंडनबर्ग रिपोर्ट से हिल गए थे ये अरबपति

अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग अब बंद हो गई है. 2017 से लेकर 2024 तक इस कंपनी ने अपनी रिपोर्ट से इंटरनेशनल लेवल पर खूब खलबली मचाई. इस दौरान सबसे ज्यादा नुकसान गौतम अडाणी, जैक डोर्सी और कार्ल इकान जैसे दुनिया के दिग्गज अरबपति कारोबारियों को हुआ. जनवरी 2023 में अडाणी ग्रुप के खिलाफ आई सनसनीखेज रिपोर्ट से तो हर कोई वाकिफ है, लेकिन क्या आप जानते हैं जैक डोर्सी और कार्ल इकान को हिंडनबर्ग ने कितना नुकसान पहुंचाया.

हिंडनबर्ग रिपोर्ट सामने आने के बाद जनवरी 2023 में अडाणी समूह को लगभग 1 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. दरअसल, इस रिपोर्ट के आने पर अडाणी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट हुई थी.

कौन है कार्ल इकान
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने मशहूर अमेरिकी इन्वेस्टर कार्ल इकान का भी तगड़ा नुकसान कराया था. कार्ल इकान अमेरिकी शेयर बाजार में एक बड़ा नाम है. वे Icahn Enterprises के नाम से कंपनी चलाते हैं, जिसमें एक फंड के जरिए निवेश भी किया जाता है. कार्ल इकान को दुनिया में अब तक के सबसे सफल हेज फंड मैनेजरों में से एक और वॉल स्ट्रीट पर सबसे महान निवेशकों में से एक माना जाता है.
इकान ने अपने इन्वेस्टमेंट और कॉर्पोरेट ट्रांजेक्शन के माध्यम से अहम फाइनेंशियल सक्सेस हासिल की. उनकी कुल संपत्ति $8.1 बिलियन से $24 बिलियन के बीच होने का अनुमान है.

कार्ल इकान पर हिंडनबर्ग ने क्या आरोप लगाए थे

मई 2023 में हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया था कि कार्ल इकान की कंपनी इकान एंटरप्राइजेज एक पोंजी स्कीम जैसी योजना चला रही है, जिससे निवेशकों को डिविडेंड दिया जा रहा है.

हिंडनबर्ग के इस खुलासे के बाद कार्ल इकान की कंपनी की कीमत 10 अरब डॉलर (8,64,71,50,00,000 रुपये) से अधिक घट गई. क्योंकि, उनकी कंपनी के शेयरों में 20 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली.

जैक डोर्सी भी बने हिंडनबर्ग के शिकार

अडाणी ग्रुप के बाद शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने ट्विटर के फाउंडर रहे जैक डोर्सी को अपना शिकार बनाया. मार्च 2023 में जैक डॉर्सी की फर्म, ब्लॉक शेयरों में 20 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.

हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया गया कि ब्लॉक इंक अपने यूजर्स और सरकार को धोखा दे रही है. इसमें डॉर्सी पर गलत आंकड़े जारी कर निवेशकों को गुमराह करने का आरोप भी लगाया. इसमें कहा गया कि ब्लॉक इंक के आधे से ज्यादा अकाउंट फर्जी हैं, लेकिन कंपनी ने यूजर की संख्या को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया.

हिंडनबर्ग ने आरोप लगाया था कि इस तरह की धोखाधड़ी से जैक डॉर्सी ने 5 अरब डॉलर का बिजनेस साम्राज्य खड़ा कर लिया. इस रिपोर्ट के बाद ब्लॉक इंक के शेयरों में भारी गिरावट होने से कंपनी का मार्केट कैप एक दिन में 6.5 बिलियन डॉलर (5,62,12,87,75,000 रुपये) घट गया.

Related Articles

Back to top button