देवास में मकान में आग लगने से मचा हड़कंप, पति-पत्नी और 2 बच्चों समेत पूरा परिवार ‘तबाह’
देवासः मध्य प्रदेश के देवास में दिल दहलाने वाला हादसा हो गया. यहां एक मकान में आधी रात अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. घर के भीतर सो रहे परिवार के 4 सदस्यों की दम घुटने से मौके पर ही मौत हो गई. जब आग ने विकराल रूप लियो तो लोगों को इसकी खबर लगी. हादसा सुबह तकरीबन 4.15 बजे का बताया जा रहा है. घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. चारों पीड़ितों ने दम तोड़ दिया.
देवास में शनिवार सुबह तड़के बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया. देवास शहर के नयापुरा इलाके में मदन सोलंकी नाम के युवक के मकान में आग लग गई. घटना शनिवार (21 दिसंबर) की सुबह 4.14 बजे का है. मकान में भीषण आग की लपटें देखी गईं. सूचना मिलते ही नगर निगम दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास किया गया. इस अग्निकांड में चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई है.
मृतकों के नाम भी सामने आए हैं. मरने वालों में दिनेश कारपेंटर (35), गायत्री कारपेंटर (30), इशिका (10), चिराग (7) बताए गए हैं. बताया जा रहा है कि दिनेश अपने परिवार के साथ इस घर में रहते थे. ग्राउंड फ्लोर पर एक डेयरी चलाते थे. उनके 3 मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर में दूध डेयरी थी. जिसमें लगी आग ने सेकण्ड फ्लोर में सो रहे परिवार को आग की चपेट में ले लिया. फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका है, लेकिन पुलिस जांच कर रही है.