नगरीय निकाय आम निर्वाचन हेतु व्यय लेखा परीक्षण करने व्यय संपरीक्षक अधिकारी नियुक्त

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निलेशकुमार क्षीरसागर ने नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2024-25 के अध्यक्ष एवं पार्षद पद हेतु निर्वाचन व्यय सीमा का निर्धारण करने पर अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखा का परीक्षण/जांच करने के लिए नगरपालिका तथा नगर पंचायतों हेतु अधिकारी-कर्मचारियों को निर्वाचन व्यय संपरीक्षक नियुक्त करने के संबंध में आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार नगरपालिका परिषद कांकेर अंतर्गत अध्यक्ष पद हेतु लेखाधिकारी श्री टी.राजेश्वर राव को निर्वाचन व्यय संपरीक्षक नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 01 से 07 के लिए लेखाधिकारी श्रीमती नमिता मूर्ति, श्री सत्येन्द्र केजी को वार्ड क्रमांक 08 से 14 के लिए तथा वार्ड क्रमांक 15 से 21 के लिए श्री ऋषि देवांगन को व्यय संपरीक्षक नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार नगर पंचायत चारामा अंतर्गत अध्यक्ष पद के लिए उप कोषालय अधिकारी चारामा श्री दुष्यन्त कुमार, वार्ड क्रमांक 01 से 05 तक लेखापाल श्री रविन्द्र कुमार पाण्डेय, वार्ड क्रमांक 06 से 10 तक लेखापाल श्री गजेन्द्र कुमार साहू और वार्ड क्रमांक से 15 तक के लिए लेखापाल बर्मन को व्यय संपरीक्षक नियुक्त किया गया है। इसके अलावा नगर पंचायत भानुप्रतापपुर के अध्यक्ष पद हेतु लेखाधिकारी श्री मेघनाथ उसेण्डी, वार्ड क्रमांक 01 से 05 तक उप कोषालय अधिकारी भानुप्रतापपुर लुमन साहू, वार्ड क्रमांक 06 से 10 तक श्री प्रकाश मेश्राम और वार्ड से 15 तक के लिए श्री सुरेश साहू को व्यय संपरीक्षक नियुक्त किया गया है। इसी तरह नगर पंचायत अंतागढ़ के अध्यक्ष पद के लिए उप कोषालय अधिकारी श्रीमती निधि शोरी को निर्वाचन व्यय संपरीक्षक बनाया गया है। वार्ड क्रमांक 01 से 05 तक लेखापाल रजक, वार्ड क्रमांक 06 से 10 तक श्री शैलेन्द्र कुमार सर्फे और वार्ड क्रमांक 15 तक के लिए प्रदीप कुमार चतुर्वेदी को व्यय संपरीक्षक नियुक्त किया गया है।
नगर पंचायत पखांजूर अंतर्गत अध्यक्ष पद हेतु लेखापाल श्री अभिमन्यु दिलहनिया को निर्वाचन व्यय संपरीक्षक नियुक्त किया गया है। इसके अलावा वार्ड क्रमांक 01 से 05 तक लेखापाल श्री मानिक मण्डल, वार्ड क्रमांक 06 से 10 तक लेखापाल कालाचल पाल और वार्ड क्रमांक 15 तक के लिए संजय नेताम को व्यय संपरीक्षक नियुक्त किया गया है। उपर्युक्त नियुक्त निर्वाचन व्यय संपरीक्षक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं संबंधित रिटर्निंग आफिसर के नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण में कार्य करेंगे।

Related Articles

Back to top button