गणतंत्र दिवस मनाया गया दूधाधारी मठ मंदिर में बसंत पंचमी की दी शुभकामनाएं -अध्यक्ष गौ सेवा आयोग ने
छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर स्थिति श्री दूधाधारी मठ के सत्संग भवन में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत माता के दल चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर पूजा अर्चना की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज ने ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया, तथा महात्मा गांधी की जय, गणतंत्र दिवस अमर रहे का नारा लगाया गया। अपने आशीर्वचन संदेश में राजेश्री महन्त जी महाराज ने कहा कि 26 जनवरी सन 1950 को देश का संविधान लागू किया गया था तब से लेकर अब तक हम लोग प्रतिवर्ष इसकी वर्षगांठ मनाते हैं। देश के संविधान लागू होने के साथ ही यह निश्चित हुआ कि देश की कानून व्यवस्था कैसी रहेगी। हम अपने राष्ट्र की सेवा किस तरह से करेंगे, यह सब कुछ सुनिश्चित हुआ। इस देश को स्वतंत्र कराने के लिए अनेक महापुरुषों ने अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। हमें अपने देश की एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखना है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को बसंत पंचमी की भी शुभकामनाएं दी। लोगों को राज्य गौ सेवा आयोग के पंजीयक डॉ चावला, एवं संस्कृत मंडलम के सदस्य तोयनिधि वैष्णव ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर भारतीय सेना से श्रीवास्तव जी, तथा डॉ अमित जैन, डॉक्टर सुषमा मिश्रा, डॉक्टर ममता साहू, अनिल बरोड़िया, नागाजी महाराज, मदारी लाल साहू, आकाश, रामेश्वर मिश्रा, यश पांडे, शिक्षक तिवारी जी, राम मनोहर दास जी, राम लोचन दास जी, राम अवतार दास जी, राम प्रिय दास जी, नंदलाल फेकर, गोपाल भट्ट, उमेश पुरी गोस्वामी सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का विधिवत संचालन मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव ने किया।