सीबीएसई प्रैक्टिकल एग्जाम में न करें लापरवाही, 30 नंबर से बन जाएगा बोर्ड रिजल्ट
सीबीएसई बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा 01 जनवरी से 14 फरवरी 2025 के बीच होगी. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू हो गई है. इसीलिए विंटर वेकेशन के बीच भी 10वीं, 12वीं क्लासेस के स्टूडेंट्स को स्कूल जाना होगा. सीबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 से बोर्ड रिजल्ट को बेहतर बनाने में मदद मिलती है. सीबीएसई बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा 30 अंकों की होगी (CBSE Board Practical Exam 2025).
बोर्ड परीक्षा की पहली सीढ़ी प्रैक्टिकल परीक्षा होती है. सीबीएसई बोर्ड मार्किंग स्कीम के अनुसार, हर पेपर 100 अंकों का होता है. इन 100 में से 70 मार्क्स थ्योरी के और 30 मार्क्स प्रैक्टिकल परीक्षा के होते हैं (CBSE Board Marking Scheme). सीबीएसई 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल में अच्छे मार्क्स स्कोर करके बोर्ड रिजल्ट की मेरिट लिस्ट में शामिल होने में मदद मिलती है. सीबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान वायवा में बॉडी लैंग्वेज पर फोकस करना जरूरी है. इसके साथ ही स्कूल यूनिफॉर्म पहनकर ही जाएं.
सीबीएसई प्रैक्टिकल एग्जाम की तैयारी कैसे करें?
सीबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 में 25 नंबर से ज्यादा मार्क्स आसानी से स्कोर किए जा सकते हैं. सीबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षा में बेस्ट स्कोर हासिल करने के लिए नोट करें बेस्ट टिप्स-
1. प्रैक्टिकल किताबों से रिवाइज करें: अगर किसी विषय की प्रैक्टिकल किताबें हैं तो उनसे रिवीजन करें. सभी प्रैक्टिकल प्रश्नों को हल करके भी कॉन्सेप्ट समझ सकते हैं.
2. प्रैक्टिकल नोट्स से मिलेगी मदद: आपने प्रैक्टिकल क्लासेस के दौरान जो भी नोट्स बनाए होंगे, अब उनसे रिवीजन करके अच्छे मार्क्स हासिल कर सकते हैं.
3. प्रैक्टिकल प्रश्नों की प्रैक्टिस: सभी विषयों के प्रैक्टिकल प्रश्नों को प्रैक्टिस करें. एग्जाम होने तक हर दिन उन्हें हल करने का प्रयास करें.
4. समझ लें प्रैक्टिकल एग्जाम पैटर्न: प्रैक्टिकल एग्जाम पैटर्न को समझकर उसी के हिसाब से तैयारी करने से काफी मदद मिल सकती है.
5. टाइम मैनेजमेंट से बनेगी बात: प्रैक्टिकल एग्जाम के दौरान टाइम मैनेजमेंट करना बहुत जरूरी है. इससे कोई भी सवाल या प्रोजेक्ट छूटेगा नहीं.