दिल्ली के सिर फुटव्वल में संघ की एंट्री, अरविंद केजरीवाल ने RSS चीफ को लिखी चिट्ठी

दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीति भी गरमा गई है. अब इस सिर फुटव्वल में संघ की भी एंट्री हो गई है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने RSS प्रमुख मोहन भागवत को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने चिट्ठी में मोहन भागवत से कई सवाल भी किए हैं. अरविंद केजरीवाल ने पूछा है कि बीजेपी ने पिछले दिनों में जो भी गलत किया, क्या RSS उसका समर्थन करती है?

अरविंद केजरीवाल ने दूसरा सवाल पूछा कि बीजेपी के नेता खुलकर पैसे बांट रहे हैं, क्या RSS वोट खरीदने का समर्थन करती है? इसके आगे उन्होंने पूछा है कि बड़े स्तर पर दलित, पूर्वांचली के वोट काटे जा रहे हैं क्या RSS को लगता है ये लोकतंत्र के लिए सही है? साथ ही उन्होंने सवाल किया है कि क्या RSS को नहीं लगता बीजेपी जनतंत्र को कमजोर कर रही है

दिल्ली में चिट्ठी पॉलिटिक्स
दिल्ली की राजनीति में लगातार चिट्ठी पॉलिटिक्स चल रही है. केजरीवाल से पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को एक चिट्ठी लिखी थी. इस चिट्ठी में उन्होंने मंदिर और बौद्ध धार्मिक स्थल तोड़े जाने का मुद्दा उठाया था. अपनी चिट्ठी में उन्होंने आरोप लगाया था कि उपराज्यपाल के आदेश पर दिल्ली के मंदिरों और बौद्ध धार्मिक स्थलों को तोड़ने के निर्देश दिए गए.

उन्होंने अपनी चिट्ठी में आगे कहा कि बौद्ध धार्मिक स्थलों से दलित समुदाय की आस्था जुड़ी हुई है. कोई भी धार्मिक स्थल तोड़ने से लोगों की भावनाएं आहत हो सकती हैं. उन्होंने कहा कि धार्मिक कमिटी ने बिना मुख्यमंत्री को दिखाए मंदिर तोड़ने की फाइल उपराज्यपाल को भेजी है. वहीं उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अरविंद केजरीवाल द्वारा आतिशी को कामचलाऊ मुख्यमंत्री करार दिए जाने पर चिंता व्यक्त की थी और इसे “संविधान में निहित लोकतांत्रिक भावना और मूल्यों की घोर अवहेलना” बताया था.

Related Articles

Back to top button