अंतर्राज्यीय अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध बड़ी कारवाई की,तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 29 क्विंटल डोडाचूरा

मंदसौर पुलिस ने अंतर्राज्यीय अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध बड़ी कारवाई की है. पुलिस ने मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 29 क्विंटल डोडाचूरा और एक ट्रक जब्त किया है. डोडा-चूरा की कीमत 1.42 करोड़ और तस्करी में प्रयुक्त ट्रक की कीमत 40 लाख रुपये बताई जा रही है. आरोपी मोहम्मद शमीम उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले का रहने वाला है. अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तस्करों एवं नशे का करोबार करने वाले आरोपियों पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस थाना शहर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की. थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजस्थान पासिंग ट्रक प्रतापगढ़ की ओर से जावरा की ओर जाएगा. ट्रक में अवैध मादक पदार्थ डोडा-चूरा काफी मात्रा में है. सूचना पर थाना शहर कोतवाली पुलिस टीम ने 10 नंबर नाका के पास चेकिंग लगा दी.

पुलिस को एक ट्रक आता दिखाई दिया. उसके आगे ‘सनम’ शब्द लिखा हुआ था. पुलिस ने ट्रक को रुकवाया और ड्राइवर से तलाशी देने को कहा. ट्रक में प्लास्टिक के कट्टे रखे हुए हुए थे. पुलिस ने जब उनकी तलाशी तो 28 क्विंटल डोडा-चूरा बरामद हुआ. पुलिस ने ड्राइवर मोहम्मद शमीम पिता अनिस अहमद जाति जुलाहा उम्र 38 वर्ष निवासी शाहबुद्दीनपुर थाना कोतवाली जिला मुजफ्फर नगर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से दो स्मार्टफोन भी बरामद हुए. आरोपी मोहम्मद शमीम को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया.

एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि कार्रवाई के बाद थाना शहर कोतवाली पर एनडीपीएस एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की. आरोपियों के कब्जे से 29 क्विंटल डोडा-चूरा बरादम किया गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 1.42 करोड़ रुपये के करीब है. गिरफ्तार आरोपी से मादक पदार्थ के स्रोत और घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है.’

 

Related Articles

Back to top button