जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा, 150 फीट गहरी खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत
जम्मू-कश्मीर के मेंढर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास जवानों को ले जा रहा सेना का एक वाहन खाई में गिर गया. सूत्रों ने बताया कि अब तक पांच शव बरामद किए गए हैं और वाहन में सवार कई सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हैं.
भारतीय सेना का यह वाहन पुंछ के मेंढर में 150 फीट गहरी खाई में गिर गया. इस गाड़ी पर कुल 18 जवान सवार थे, जिनमें 6 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ये सभी जवान 11 मराठा रेजिमेंट के थे, जो लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) की ओर जा रहे थे. आर्मी ने जवानों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
सेना के एक आधिकारी ने बताया, ‘लगभग 18 सैनिकों को ले जा रहा भारतीय सेना का वाहन पुंछ जिले के बलनोई इलाके में 150 फीट गहरी खाई में गिर गया. कई सैनिक घायल हो गए हैं. बचाव अभियान जारी है.
जम्मू-कश्मीर में हाल के दिनों में कई ऐसी दुर्घटनाएं सामने आई है. अभी 15 दिसंबर को ही गुरेज में ज़ादिकुशी-गुरेज़ रोड पर एक गाड़ी के सड़क से फिसल जाने के कारण सेना के दो जवान घायल हो गए थे.