एयरपोर्ट पर आंखों ने दिया धोखा, सामने आ गया हैरान करने वाला सच, रेक्टम से निकला ₹72 लाख का सोना
एयरपोर्ट पर आंखों ने ऐसा धोखा दिया कि साढ़े सात घंटे से रेक्टम में छिपा लाखों का राज पल भर में बाहर आ खड़ा हुआ. जी हां, यह मामला दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट का है. सुबह के करीब साढ़े आठ बजे रहे होंगे, तभी सामने से आ रहे एक पैसेंजर पर कस्टम के अधिकारियों की निगाह टिक गई.
कुछ समय के बाद इस पैसेंजर और कस्टम अफसर के बीच चंद मीटर का फासला बचा था और कस्टम अफसर लगातार इस पैसेंजर की आंखों को देखे जा रहे थे. जैसे ही इस बात का एहसास पैसेंजर को हुआ, वह नजरें बचाकर एराइवल टर्मिनल से बाहर जाने की कोशिश करने लगा. वह बाहर निकल पाता, इससे पहले उसे कस्टम अफसर ने पकड़ लिया.
तलाशी के दौरान, पहले इस पैसेंजर के कब्जे से सोने के दो बिस्कुट बरामद किए गए, जिसका भार करीब 23 ग्राम और कीमत 1.70 लाख रुपए थी. यह मामला यही खत्म नहीं हुआ. इस पैसेंजर की आंखे लगातार कस्टम इंटेलिजेंस टीम को कुछ इशारा दे रही थी. लिहाजा, उसी इशारे की तरफ पूछताछ शुरू की गई. थोड़ी कोशिश के बाद उसने सच बोल दिया.
पैसेंजर ने बताया कि उसने ओवल शेप के तीन कैप्सूल अपने रेक्टम में डाल रखे हैं. इसके बाद, इस शख्स ने खुद से इन कैप्सूल को अपने रेक्टम से बाहर निकाल लिया. इन कैप्सूल्स का भार करीब 1063 ग्राम था और इसके भीतर गोल्ड पेस्ट भरकर रखा गया था. इस गोल्ड पेस्ट से कस्टम ने करीब 951 ग्राम सोना एक्सट्रैक्ट किया गया है.
रेक्टर से बरामद किया गया 72 लाख का सोना
एडिशनल कमिश्नर ऑफ कस्टम (आईजीआई एयरपोर्ट) अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि यह पैसेंजर इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-94 से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा था. इसके कब्जे से 23 ग्राम के दो गोल्ड बिस्कुट के अलावा गोल्ड पेस्ट भी बरामद किया गया था, जिससे करीब 951 ग्राम सोना एक्ट्रैक्ट किया गया है, जिसकी कीमत करीब 72.07 लाख रुपए है.