रायपुर में क्राइम ग्राफ घटा: छेड़छाड़-यौन हिंसा की घटनाओं में 28 प्रतिशत की कमी, रेप और चोरी के मामले भी घटे

रायपुर पुलिस ने 2024 में अपराधों में तीन प्रतिशत की आंशिक कमी का दावा किया है। फरवरी से अब तक कुल 7970 अपराध दर्ज हुए हैं, जबकि 2023 में इसी अवधि में 8224 मामले थे। चाकूबाजी में 40% कमी आई है, जबकि हत्या के मामलों में 7% वृद्धि हुई। छेड़छाड़, यौन हिंसा, दुष्कर्म, चोरी और मारपीट के मामलों में भी क्रमशः कमी आई है।

HighLights

  1. 2024 में अपराध में तीन प्रतिशत कमी।
  2. चाकूबाजी की घटनाओं में 40% कमी।
  3. नशे और बदमाशों पर सख्ती का असर।

रायपुर। राजधानी रायपुर में बढ़ते अपराध को लेकर लगातार विपक्ष के निशाने पर रहने वाली पुलिस ने 2024 में अपराध के मामलों में आंशिक कमी का दावा किया है। रायपुर पुलिस के मुताबिक, फरवरी 2024 से अब तक कुल 7970 अपराध दर्ज हुए हैं, जो 2023 की समान अवधि के मुकाबले तीन प्रतिशत कम हैं। यह जानकारी आइजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी संतोष सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई की समीक्षा के दौरान सामने आई।

अपराध में कमी का श्रेय सख्त कार्रवाई और अभियान को

रायपुर पुलिस ने बदमाशों पर शिकंजा कसने और विजिबल पुलिसिंग पर जोर देने के साथ-साथ नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाए हैं। एडिशनल एसपी सिटी लखन पटले ने बताया कि प्रतिबंधात्मक कार्रवाई को प्राथमिकता देते हुए बदमाशों और अड्डेबाजी पर सख्ती बरती गई।naidunia_image

इस साल के आंकड़ों के अनुसार:

  • चाकूबाजी की घटनाओं में 40 प्रतिशत की कमी आई है (2023 में 171 घटनाएं, 2024 में 102)।
  • हत्या के मामलों में सात प्रतिशत की वृद्धि हुई है (2023 में 54, 2024 में 58)।
  • छेड़छाड़ और यौन हिंसा के मामलों में 28 प्रतिशत कमी दर्ज हुई।
  • दुष्कर्म के मामलों में आठ प्रतिशत, चोरी में नौ प्रतिशत, और मारपीट में तीन प्रतिशत कमी आई है।

नशे के खिलाफ ‘निजात’ अभियान का प्रभाव

फरवरी 2024 से शुरू किए गए ‘निजात’ अभियान के तहत नशे के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए, जिससे एनडीपीएस और आबकारी मामलों में तेजी देखी गई। हालांकि, इन मामलों के बढ़ने से कुल अपराध के आंकड़े भी अधिक प्रतीत हो रहे हैं।

पुलिस का कहना है कि प्रतिबंधात्मक और रणनीतिक कार्रवाई के चलते अपराधों में कमी लाने की यह प्रक्रिया भविष्य में और प्रभावी साबित होगी।naidunia_image

फैक्ट फाइल

फरवरी से 22 नवंबर तक वर्ष 2023

– कुल दर्ज प्रकरण (आबाकारी, एनडीपीएस एक्ट) -13497

– बीएनएस-8224

– मारपीट-2857

– चाकूबाजी-171

– हत्या-54

– चोरी-नकबजनी-1761

– छेड़छाड़, यौन उत्पीड़न-164

– दुष्कर्म-181

फरवरी से 22 नवंबर तक वर्ष-2024

-कुल दर्ज प्रकरण (आबाकारी, एनडीपीएस एक्ट)-13842 – तीन प्रतिशत कमी

– बीएनएस- 7970-तीन प्रतिशत कमी

– मारपीट-2788- तीन प्रतिशत कमी

– चाकूबाजी- 102- 40 प्रतिशत कमी

– हत्या-58-सात प्रतिशत कमी

चोरी-नकबजनी-1606-नौ प्रतिशत कमी

छेड़छाड़, यौन उत्पीड़न-118-28 प्रतिशत कमी

दुष्कर्म-166-आठ प्रतिशत कमी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button