‘शहीद दिवस’ पर रखा जाएगा दो मिनट का मौन
रायपुर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि एवं भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी ‘शहीद दिवस’ घोषित किया गया है। इस संदर्भ में भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से स्थायी अनुदेश निर्धारित किए गए हैं। इसके परिपालन में छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से भी निर्देश जारी किए गए हैं।
जारी निर्देश के अनुसार 30 जनवरी को भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में देशभर में दो मिनट का मौन धारण किया जाएगा। मौन धारण के लिए सुबह 11 बजे से 11 बजकर 2 मिनट तक का समय निर्धारित किया गया है। इस दौरान जहां संभव हो वहां दो मिनट के मौन की अवधि शुरू होने और समाप्त होने की सूचना सायरन बजाकर या आर्मी गन से दी जानी है।
आमजनता से भी अपील की गई है कि सिग्नल या सायरन सुनकर सभी व्यक्ति यथास्थान खड़े हों जाएं एवं मौन धारण करें। जहां सायरन की व्यवस्था न हो, वहां स्वस्फूर्त मौन धारण किया जाए। साथ ही इस दिन के महत्व को प्रसारित करने के लिए भारत की स्वतंत्रता में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की भूमिका और राष्ट्रीय एकता से संबंधित विषय पर हाइब्रिड/ऑनलाइन मोड पर भाषण व वार्ताएं आयोजित किए जाएं। ‘शहीद दिवस’ मनाते समय यह सुनिश्चित किया जाए कि कोविड-19 के संबंध में समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों एवं मानक प्रचालन प्रक्रियाओं का कड़ाई से पालन हो।