जुलाई में शुरू हो जाएगा बिलासपुर कोनी स्थित सिम्स सुपर स्पेशसलिटी हास्पिटल के बाजू में बन रहा स्टेट कैंसर यूनिट 75 प्रतिशत काम पूरा

स्टेट कैंसर यूनिट के नोडल अधिकारी डा़ चंद्रहास ध्रुव ने बताया कि कोनी में मल्टी सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल के ठीक बगल में 1.44 एकड़ भूमि पर राज्य कैंसर संस्थान का निर्माण हो रहा है। इसके निर्माण पर 120 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसका 60 प्रतिशत हिस्सा केंद्र सरकार दे रही है और 40 प्रतिशत राज्य सरकार वहन रही है। ऐसे में निर्माण कंपनी सीजीएमएससी तेज गति से काम कर रही..

HIGHLIGHTS

  1. बिलासपुर कोनी में सिम्स सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल तो शुरू हो चुका है।
  2. जुलाई 2025 से यहां कैंसर यूनिट का भी संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
  3. छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कार्पोरेशन लिमिटेड इसका निर्माण कर रही।

 बिलासपुर। कोनी में सिम्स सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल तो शुरू हो चुका है। इसके साथ ही इसी अस्पताल के बाजू में बन रहे स्टेट कैंसर यूनिट का काम भी 75 प्रतिशत पूरा हो चुका है। सीजीएमएससी (छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कार्पोरेशन लिमिटेड) इसका निर्माण कर रही है। इनके अनुसार जून 2025 में भवन निर्माण के अलावा चिकित्सकीय मशीन स्टाल करने के साथ ही सभी कार्यो को पूरा कर इसे सिम्स (छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान) को हैंडओवर कर दिया जाएगा।

ऐसे में जुलाई 2025 से इस कैंसर यूनिट का भी संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद यहां हर तरह के कैंसर रोग का इलाज संभव हो सकेगा, जो क्षेत्रवासियों के लिए एक बड़ी चिकित्सकीय सुविधा साबित होगी। कैंसर मरीजों को रायपुर सहित अन्य प्रदेशों में इलाज के लिए भटकना भी नहीं पड़ेगा।

चार मंजिला भवन में तीन मंजिला का काम पूरा

चार मंजिला भवन में तीन मंजिला का काम पूरा कर लिया गया है। चौथे मंजिल का काम चल रहा है। ऐसे में अन्य जरूरी चिकित्सकीय उपकरण के साथ अन्य चिकित्सकीय संसाधन की भी डिमांड की जा चुकी है। इसका काम तीन से चार महीने के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद वार्ड, आइसीयू आदि का कार्य पूरा कर 30 जून को इसे हैंडओवर करने की प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद अन्य प्राथमिकताएं पूरी कर जुलाई 2025 में इस अस्पताल का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

एक ही छत के नीचे सभी तरह के कैंसर का इलाज

स्टेट कैंसर यूनिट में 100 बिस्तरों वाला अत्याधुनिक कैंसर वार्ड में 20 बिस्तरों का आइसीयू वार्ड भी मौजूद होगा। यहां सभी प्रकार की कीमोथेरेपी पूरी तरह से निश्शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। कैंसर से संबंधित जांच की सुविधा भी इस संस्थान में ही उपलब्ध होगी। यह एक अनुसंधान केंद्र भी होगा। यहां इलाज के साथ ही कैंसर पर रिसर्च भी किया जाएगा। इसके बनने के साथ ही रायपुर में कैंसर मरीजों के उपचार का दबाव भी कम हो जाएगा।

हेल्थ हब बन जाएगा बिलासपुर

स्टेट कैंसर यूनिट शुरू होने के साथ ही बिलासपुर हेल्थ हब के रूप में जाना जाएगा। क्योंकि सिम्स हास्पिटल पहले से ही संचालित हो रहा है। वहीं अब सिम्स सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल का संचालन भी शुरू किया जा चुका है। यहां पर न्यूरो, कार्डियोलाजी, किडनी, लंग्स के साथ अन्य प्रकार की गंभीर बीमारियों का इलाज संभव हो सकेगा। वहीं अब आने वाले कुछ महीनों में स्टेट कैंसर यूनिट के संचालन के बाद सभी प्रकार के कैंसर मरीजों को इलाज मिलेगा। एक तरह से बिलासपुर में सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज संभव हो सकेगा और बिलासपुर हेल्थ हब के रूप में अपनी पहचान बनाने में सफल होगा।

289 का रहेगा स्टाफ

100 बेड के स्टेट कैंसर यूनिट को संचालित करने के लिए डाक्टर, नर्सिंग स्टाफ, स्वास्थ्य कर्मचारी के साथ अन्य अधिकारी व कर्मचारी मिलाकर कुल 289 का सेटअप तैयार किया गया है। शासन ने पहले चरण में 34 पद भरने की स्वीकृती भी दे दी है। ऐसे में जल्द ही नियुक्तियां भी शुरू कर दी जाएगी। केंद्र सरकार की मंशा है कि इसे तय समय पर शुरू किया जाए। इन बातों को ध्यान में रखते हुए तेज गति से निर्माण कार्य चल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button