Box Office Collection November: तीसरे दिन ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ ने छापे जमकर नोट, पढ़ें कौन निकला किससे आगे?

'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' की बॉक्स ऑफिस पर कांटे की टक्कर जारी है। दोनों फिल्मों का शुरुआती दो दिन का कलेक्शन शानदार रहा है और तीसरे दिन की रिपोर्ट भी दमदार है। महज तीन दिन में इन फिल्मों ने शानदार कलेक्शन कर दिखाया है।

HIGHLIGHTS

  1. सिंघम अगेन सिंघम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म
  2. फिल्म भूल भुलैया 3 संग 1 नवंबर को रिलीज हुई
  3. तीन दिन के अंदर 100 करोड़ के पार पहुंची सिंघम

मनोरंजन डेस्क, इंदौर। Bhool Bhulaiyaa 3 vs Singham Again box office: यह दीवाली सिनेमा प्रेमियों के लिए धमाकेदार रही। अजय देवगन स्टारर सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन स्टारर भूल भुलैया 3 ने धमाकेदार कलेक्शन किया है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक दोनों फिल्मों ने तीन दिन में कुल मिलाकर 200 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

‘भूल भुलैया 3’ का कलेक्शन

sacnilk की रिपोर्ट के हिसाब से भूल भलैया 3 ने तीसरे दिन 33.5 करोड़ रुपये कमाए हैं। दूसरे दिन के कलेक्शन की तुलना में 9.46 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। पहले दिन फिल्म ने 33.5 करोड़ और दूसरे दिन 37 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

‘सिंघम अगेन’ की तीसरे दिन की कमाई

सिंघम अगेन ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 35.75 करोड़ रुपये जुटाए हैं। दूसरे के कलेक्शन की तुलना में तीसरे दिन 15.88 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार को फिल्म ने 43.5 करोड़ और शनिवार को 42.5 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया। इस हिसाब से फिल्म तीन दिन में 121.75 करोड़ रुपये जुटा चुकी है।

दोनों एक-दूसरे को दे रहीं टक्कर

दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही हैं। ऐसे में दोनों ही फिल्में जल्द ही 200 करोड़ का आंकड़ा छू लेंगी। दोनों ही फिल्मों को दर्शकों का प्यार मिल रहा है। दोनों फिल्में अलग-अलग जॉनर की हैं। भूल भुलैया 3 एक हॉरर कॉमेडी है, तो वहीं सिंघम अगेन फुल एक्शन पैकेज मूवी है।

बॉक्स ऑफिस पर कौन किससे आगे

‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ दोनों ही 1 नवंबर को रिलीज हुईं और बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं। हालांकि, कलेक्शन के मामले में दोनों के बीच ज्यादा अंतर नहीं है, लेकिन ‘सिंघम अगेन’ थोड़ी बढ़त बनाए हुए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button