किसी ने की आवास दिलाने की मांग तो कोई पहुंचा बेजाकब्जा की फरियाद लेकर,साप्ताहिक जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनीं लोगों की समस्याएं

जनदर्शन के दौरान कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल आवेदनों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।सोमवार को आयोजित जनदर्शन के दौरान कलेक्टर अवनीश शरण के सामने आई फरियादियों ने अपनी गुहार लगाई।

HIGHLIGHTS

  1. कलेक्टर अवनीश शरण के पास सुबह से हितग्राहियों व पीडितो का ताता लगा रहा।
  2. जनदर्शन के दौरान कलेक्टर के सामने आए फरियादियों ने अपनी गुहार लगाई।
  3. मल्हार वार्ड क्रमांक 12 के तालाब से बेजा कब्जा हटाने और पचरी निर्माण की मांग।

 बिलासपुर। साप्ताहिक जनदर्शन में कलेक्टर अवनीश शरण पास सुबह से हितग्राहियों व पीडितो का ताता लगा रहा। जनदर्शन में दूर-दराज से आए लोगों की समस्याएं बताई। कलेक्टर ने सभी आवेदकों की समस्याओं को सुना और निराकरण योग्य मामलों का मौके पर ही समाधान कर दिया।

नगर पंचायत मल्हार वार्ड क्रमांक 12 के वार्ड पार्षद मनमोहन कैवर्त अपने वार्डवासियों के साथ कलेक्टर से नईया तालाब से बेजा कब्जा हटाने और पचरी निर्माण की मांग करने पहुंचे। उन्होंने बताया कि तालाब वार्डवासियों के जीवनयापन का मुख्य स्रोत है। इस पर कलेक्टर ने सीएमओ को इस मामले में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
जनदर्शन में लिंक रोड मित्र विहार कालोनी के निवासियों ने कलेक्टर को नालियों की नियमित सफाई न होने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि सफाई न होने से नालियों का गंदा पानी घरों में घुस रहा है और मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ रहा है। कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

सोलेशियम फंड के तहत आर्थिक सहायता की गुहार

कोटा ब्लाक के ग्राम गिरधौरी के निवासी टीकाराम सूर्यवंशी ने अपने पुत्र की सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु के बाद सोलेशियम फंड योजना के तहत आर्थिक सहायता की मांग की। कलेक्टर ने एसडीएम बिलासपुर को इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

किसानों के रास्ते की समस्या

सेंदरी के रामू पाल और अन्य किसानों ने अपने खेतों तक पहुंचने के लिए रास्ता उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने बताया कि मानसिक अस्पताल की बाउंड्रीवाल बनने से उनके खेतों तक जाने का रास्ता अवरुद्ध हो गया है। इस मामले पर कलेक्टर ने अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button