AAI Recruitment 2024: एएआई में अप्रेंटिस पदों पर हो रही भर्ती, योग्यता, एप्लीकेशन प्रॉसेस सहित सभी डिटेल यहां से करें प्राप्त

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) की ओर से आईटीआई डिप्लोमा एवं ग्रेजुएट अप्रेंटिस के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 31 अक्टूबर 2024 तक अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को योग्यता के आधार शॉर्टलिस्ट करके डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन/ साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। सभी चरणों में सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान की जाएगी।

HIGHLIGHTS

  1. एएआई में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती का एलान।
  2. 31 अक्टूबर तक कर सकते हैं अप्लाई।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) की ओर से आईटीआई अप्रेंटिस, ग्रेजुएट अप्रेंटिस एवं डिप्लोमा अप्रेंटिस के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन माध्यम से NATS पोर्टल nats.education.gov.in (ग्रेजुएट/ डिप्लोमा अप्रेंटिस) एवं पोर्टल apprenticeshipindia.org (ITI अप्रेंटिस) पर किया जा सकता है। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि आवेदन करने की लास्ट डेट 31 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है। इसलिए अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर ही अप्लाई कर लें।

भर्ती विवरण

एएआई की ओर से इस भर्ती के माध्यम से कुल 135 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस के लिए 45 पद, डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए 50 पद और ग्रेजुएट अपरेंटिस के लिए 40 पद निर्धारित हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button