जशपुरनगर जिले में अवैध रेत उत्खनन करने वालों पर की जा रही है कार्यवाही
कलेक्टर ने रेत माफियों पर सख्ती से लगाम लगाने के दिए निर्देश , जशपुर खनिज विभाग ने अवैध परिवहन करते हुए 3 ट्रेक्टर एवं एक ईट के ट्रेक्टर को जप्त किया है
जशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अवैध रेत उत्खनन करने वाले के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल ने इसे गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को कार्यवाही करने के लिए कहा है। जिले में खनिज रेत के अवैध उत्खनन परिवहन भंडारण, पर नियंत्रण के लिए संघन कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर ने सभी एसडीएम, जिला खनिज अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी, पुलिस अधिकारियों को रेत के अवैध परिवहन करने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
खनिज विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार खनिजों के अवैध परिवहन एवं उत्खनन पर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज जशपुर विकासखंड के भुड़केला और मनोरा विकासखंड के केसरा में खनिज विभाग द्वारा रेत के अवैध परिवहन करते हुए 3 ट्रेक्टर एवं ईट के एक ट्रेक्टर को जप्त कर थाना जशपुर में रखा गया है। अधिकारियों ने बताया कि निरंतर आगे भी कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर ने खनिज विभाग के अधिकारियों को रेत माफियों पर सख्ती से लगाम लगाने के लिए सख्त निर्देश दिए है।