Kuldeep Yadav: ‘मैं कभी पाकिस्तान नहीं गया, वहां के लोग महान हैं’… कुलदीप यादव ने की तारीफ, खेलना चाहते हैं चैंपियंस ट्रॉफी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन फरवरी - मार्च में होना है। अब तक के शेड्यूल के अनुसार, मुकाबले पाकिस्तान के तीन प्रमुख शहरों- कराची, लाहौर और रावलपिंडी में खेले जाएंगे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आठ टीमें शामिल होंगी।

HIGHLIGHTS

  1. भारत के पाकिस्तान में खेलने पर अब तक संशय है
  2. पाक चाहता है कि भारतीय टीम वहां आए और खेले
  3. टीम इंडिया नहीं गई, तो पाक को होगी आर्थिक हानि

एजेंसी, नई दिल्ली (Kuldeep Yadav on Pakistan)। भारत ने अभी यह तय नहीं किया है कि क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान भेजना है या नहीं। इस बीच, कुलदीप यादव ने बड़ा बयान दिया है।

कुलदीप ने पाकिस्तान के लोगों को महान बताते हुए वहां क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई है। कुलदीप ने ऑस्ट्रेलिया में यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि एक क्रिकेटर के रूप में हमारा काम है कि जहां खेलने के लिए भेजा जाए, वहां हम चले जाएं।

उन्होंने आगे कहा कि मैं कभी पाकिस्तान नहीं गया हूं, लेकिन वहां जाने को उत्सुक हूं। पाकिस्तान के लोग बहुत महान हैं। मुझे जब भी मौका मिलेगा, मैं वहां जाऊंगा और क्रिकेट खेलूंगा।

naidunia_image

 

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बनी हुई है असमंजस की स्थिति

  • अगले साल फरवरी-मार्च में पाकिस्तान में होना है चैंपियंस ट्रॉफी।
  • पाकिस्तान में इसको लेकर जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं।
  • BCCI ने अब तक टीम को वहां भेजने पर फैसला नहीं किया है।
  • अभी स्पष्ट नहीं है कि भारत के बिना यह आयोजन कैसे होगा?

naidunia_image

पाकिस्तान की ओर से होती रहती है बयानबाजी

पाकिस्तान में इन खबरों पर बहुत प्रतिक्रियाएं होती हैं कि भारतीय टीम वहां आएगी या नहीं। पाकिस्तान चाहता है कि भारतीय टीम वहां खेलने आए, क्योंकि ऐसा नहीं होता है तो आयोजन पर संकट के बादल मंडरा सकते हैं।

बीसीसीआई चाहता है कि उसके मुकाबले हाइब्रिड मॉडल पर किसी अन्य देश (श्रीलंका या यूएई) में आयोजित किए जाएं। पाकिस्तान इसका विरोध कर रहा है। सभी मुकाबले पाकिस्तान में नहीं हुए, तो पीसीबी को इसका आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है।

भारत और पाकिस्तान ने राजनीतिक तनाव के कारण 2012-13 के बाद कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। टीम इंडिया ने आखिरी बार 2008 एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button