विद्युत विभाग में चल रहा भ्रष्टाचार का बड़ा खेल, हो रहा कर्मचारियों का शोषण – तेजेंद्र तोड़ेकर

शिकायत के बावजूद कारवाई न होना अधिकारियों की मिलीभगत -अन्यतम शुक्ला

रायपुर,  विद्युत विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आप यूथ विंग/CYSS व विद्युत ठेका कर्मचारियों कि आज संयुक्त प्रेसवार्ता रखी गयी थी, मीडिया को संबोधित करते हुये आप यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष तेजेंद्र तोड़ेकर ने कहा कि विगत 13 अप्रैल को हमने विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ विद्युत विभाग के अध्यक्ष महोदय से मिलकर उन्हें कुछ सबूत सौंपकर उनसे शिकायत कि थी पर आज तक न तो इस मामले में कोई कार्यवाही कि गयी है और नाहि हमें इसका कोई जवाब दिया गया है आपको बता दे कि पुरे प्रदेश भर में विद्युत विभाग में जितने भी ठेके के तहत कर्मचारी रखे गये है उन कर्मचारियों का शोषण ठेकेदारों व अधिकारी कर्मचारियों द्वारा मिलकर किया जा रहा है अधिकतर कर्मचारियों कि भविष्य निधी कि राशि ठेकेदारों द्वारा जमा नहीं कि जा रही है, इसके बावजूद फर्जी भविष्य निधी बिल लगाकर विद्युत विभाग से ठेकेदार अपना बिल पास करा रहे है जिसकी शिकायत लगातार कर्मचारियों द्वारा विभाग के बड़े अधिकारीयों से कि गयी है इसके बावजूद बड़े अधिकारीयों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं कि गयी है इससे साफ़ पता चलता है कि ठेकेदारों को विद्युत विभाग के कर्मचारियों का संरक्षण मिला हुआ है, जिसके कारण इतनी शिकायतें मिलने के बाद भी उन्ही ठेकेदारों को पुनः ठेका देने कि तैयारी विभाग द्वारा कि जा रही है ये भ्रष्टाचार का बड़ा मामला है हजारों कर्मचारियों को न तो उनकी पूरी मजदूरी दी जा रही है और ना हि उनकी भविष्य निधि कि राशि पूरी जमा करायी जा रही है, कर्मचारियों द्वारा लगभग 125 करोड़ रूपये के भ्रष्टाचार कि शिकायत अलग अलग माध्यमों से सौपा जा चूका है, अगर पुरे प्रदेश भर में ठेकेदारों द्वारा जमा भविष्यनिधि राशि कि जंचा कि जाय तो यह बड़ा मामला सामने आ सकता अब तक हजारों कर्मचारियों को ठेकेदारों द्वारा चुना लगाया जा चूका है अगर जल्द हि इस मुद्दे पर विभाग कोई कार्यवाही करती नहीं दिखती तो आगामी समय में ठेकेदारो व विभाग के बड़े अधिकारीयों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कराया जायेगा |

छात्र युवा संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष अन्यतम शुक्ला का कहना है शिकायत के बावजूद कारवाई न होना सरकार अफसरों व ठेकेदारो को कटघरे मे खड़ा करता है एवं मिलीभगत व भ्रष्टाचार का होना साफ दर्शाता है । हम प्रदेश के युवा इस प्रकार के किसी भी भ्रष्टाचार को बर्दास्त नहीं कर सकते ,समय रहते यदि दोषियों पर कार्यवाही नहीं होती तो ऐसे सभी कर्मचारियों के साथ हम खड़े है जो भ्रष्टाचार के शिकार है ।

आज के प्रेस वार्ता में आप यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष तेजेन्द्र तोड़ेकर, छात्र युवा संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष अन्यतम शुक्ला, वीरेन्द्र पवार विशाल मैरिषा विधुत कर्मचारियों मे से दिनेश कुमार साहू, सुरेंद्र सिन्हा, मोतीलाल साहू, आशीष कश्यप मुख्यरूप से उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button