Video में देखिए रायपुर के इस इलाके में खुलेआम सज रही जुए की महफिल, दांव लगाने लगती है जुआरियों की भीड़
रायपुर में जुए का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है। शहर के कई इलाकों में रोज लाखों रुपये के फड़ सजाए जा रहे हैं। वहीं सेजबहार क्षेत्र में जुए के फड़ का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें 52 पत्तियों के खेल को खुलेआम खेलते हुए देखा जा सकता है।
HighLights
- सेजबहार में लाखों के फड़ का वीडियो वायरल।
- आदतन जुआरी समेत दर्जनों जुआरी लगा रहे दांव।
- कार्रवाई न करने पर सेजबहार पुलिस पर उठे सवाल।
रायपुर। राजधानी रायपुर में जुए का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है, जिसमें रायपुर शहर के कई इलाकों में रोज लाखों रुपये के फड़ सजाए जा रहे हैं। जुए के अवैध कारोबार का ताजा मामला रायपुर के सेजबहार इलाके से सामने आया है, जहां आदतन जुआरी असकरण खान समेत दर्जनों लोग खुलेआम जुआ खेल रहे हैं। वहीं लोगों के जुआ खेलने का वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
यह मामला मुजगहन थाना क्षेत्र का है। वीडियो में सेजबहार के एक सार्वजनिक स्थान पर 52 पत्तियों का जुआ खेलते हुए कुछ लोगों को देखा जा सकता है। इस खेल में आदतन जुआरी असकरण ख़ान समेत दर्जनों लोग शामिल हैं, जो बेखौफ होकर जुआ खेल रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता और भ्रष्टाचार की वजह से जुआरी खुलेआम जुआ खेल रहे हैं। इधर, इस वीडियो के सामने आने के बाद स्थानीय पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए है।