Delhi Airport Roof Collapse: टर्मिनल 1 पूरी तरह से बंद, मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये देगी केंद्र सरकार
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 की छत गिरने के मामले में मोदी सरकार एक्शन मोड में आ गई है। फ्लाइट रद्द होने पर सरकार ने विमान कंपनियों का किराया रिफंड करने के लिए कहा है। साथ ही विमानों की आवाजाही टर्मिनल 2 और टर्मिनल 3 पर ट्रांसफर कर दी गई है।
HIGHLIGHTS
- भारी बारिश के दौरान गिरी थी टर्मिनल की छत
- घायलों को 3-3 लाख रुपये देगी मोदी सरकार
- IIT दिल्ली की टीम करेगी घटनास्थल का निरीक्षण
Delhi Airport Roof Collapse एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 की छत गिर गई थी। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, अब केंद्र सरकार ने पीड़ित परिजनों को सहायता राशि देने की घोषणा की है।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि ‘इस घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है।हम पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देंगे, सभी घायलों को 3-3 लाख रुपये दिए जाएंगे।’
टर्मिनल 1 पूरी तरह से बंद
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि ‘हमने स्थिति को अपने नियंत्रण में ले लिया है। टर्मिनल 1 पूरी तरह से बंद है। सभी विमानों की आवाजाही टर्मिनल 2 और टर्मिनल 3 पर स्थानांतरित की गई है। जिन लोगों की उड़ानें रद्द हुई हैं, उन्हें या तो रिफंड दिया जा रहा है या कोई दूसरी फ्लाइट दी जा रही है। हम 7 दिनों के भीतर लोगों को रिफंड देने के लिए सर्कुलर जारी करेंगे।’
हवाई किराए में वृद्धि न करने के निर्देश
नायडु ने कहा कि ‘हमने टर्मिनल 2 और टर्मिनल 3 पर वॉर रूम बनाए हैं। हमने एयरलाइंस को हवाई किराए में वृद्धि न करने का निर्देश देते हुए सर्कुलर जारी किया है। हम नहीं चाहते कि ऐसी घटना फिर से हो, इसलिए हमने IIT दिल्ली के संरचनात्मक विभाग से एक विशेष टीम बुलाई है। वे एक प्रारंभिक निरीक्षण रिपोर्ट देंगे, जिसके आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी’
एक व्यक्ति की हुई थी मौत
गौरतलब है कि शुक्रवार को सुबह करीब साढ़े पांच बजे दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत ढह गई था। इसमें आठ लोग घायल हो गए, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई। कुछ कारों को भी नुकसान पहुंचा था।